Hera Pheri 3: क्या 'हेरा फेरी 3 में लौटेंगे बाबूराव? परेश रावल ने कहा कुछ ऐसा, बढ़ गई फैंस की उम्मीद

Hera Pheri 3: Paresh Rawal hints his return in Akshay Kumar comedy film
X

'हेरा फेरी 3' को लेकर अपडेट्स

परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से खुद को दूर कर लिया है। इसी बीच एक फैन जब उनसे कहा कि वह इस फैसले पर फिर विचार करें, तो एक्टर ने एक बड़ी हिंट दी, जिससे अब कई कयास लग रहे हैं।

Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फिल्मों में से एक 'हेरा फेरी' की तीसरी किस्त को लेकर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। फिल्म में बाबूराव गणपतराव आपटे का किरदार निभाकर फैंस के बीच अमर हो चुके अभिनेता परेश रावल ने पहले जब फिल्म से अलग होने का फैसला किया, तो फैंस का दिल टूट गया था। लेकिन अब उनका एक ताजा पोस्ट सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहा है जिससे फैंस को फिर से उम्मीद की किरण दिख रही है।

हेरा फेर 3 को लेकर परेश रावल का पोस्ट
सोमवार को एक फैन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर परेश रावल से भावुक अपील करते हुए लिखा, "सर, कृपया एक बार फिर से 'हेरा फेरी 3' फिल्म में शामिल होने पर विचार करें। आप ही इस फिल्म के हीरो हैं।" इस पर परेश रावल ने जवाब दिया, "नहीं… हेरा फेरी में तीन हीरो हैं।"

उनका यह जवाब भले ही छोटा था, लेकिन बहुत कुछ कह गया। उन्होंने साफ इशारों में यह जताया कि वह खुद को फिल्म का अहम हिस्सा मानते हैं और इस फिल्म में वह अकेले नहीं, बल्कि अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ एक टीम हैं।

फैंस ने लगाए कयास
परेश के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, "सर, वो तीन हीरो भी आपके बिना अधूरे हैं।" दूसरे ने कहा, "बाबूराव के बिना हेरा फेरी अधूरी है, प्लीज वापस आइए।" कई फैंस का मानना है कि यह सिर्फ पीआर स्ट्रैटेजी हो सकती है और परेश जल्द ही फिल्म में वापसी की घोषणा कर सकते हैं।

क्यों छोड़ी थी परेश रावल ने फिल्म?
जब परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से अलग होने की खबर दी थी, तो कहा गया कि यह फैसला क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते लिया गया है। हालांकि, उन्होंने इन अफवाहों को खारिज करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था- "हम तीनों की जोड़ी और प्रियदर्शन जी का निर्देशन बेमिसाल है, लेकिन मुझे अब उस टीम का हिस्सा जैसा महसूस नहीं होता। अभी के लिए मेरा फैसला अंतिम है, लेकिन मैं कभी 'कभी न नहीं कहता'। भविष्य में क्या होगा, कोई नहीं जानता।"

फिल्म को लेकर विवाद और कानूनी कार्रवाई
परेश के अचानक फिल्म से हटने के बाद खबरें आने लगीं कि फिल्म के निर्माता और लीड एक्टर अक्षय कुमार ने इस फैसले से नाराज होकर कानूनी रास्ता अपनाने की तैयारी कर ली है। पारिनाम लॉ एसोसिएट्स की जॉइंट मैनेजिंग पार्टनर पूजा टिडके ने PTI को बताया कि परेश रावल के हटने से फ्रेंचाइज़ी को नुकसान पहुंचा है। इसके चलते उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है क्योंकि फिल्म की शूटिंग, प्रमोशन, और प्रोडक्शन से जुड़े कई खर्च पहले ही हो चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story