'कोर्ट में होगा फैसला': 'हेरा फेरी 3' विवाद पर बोले अक्षय कुमार; परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर कही बड़ी बात

Hera Pheri 3 controversy: Akshay Kumar breaks silence on Paresh Rawal Exit from film
X

'हेरा फेरी 3' विवाद पर अक्षय कुमार की प्रतिक्रिया

अक्षय कुमार ने पहली बार परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' से बाहर होने को लेकर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। ये विवाद कोर्ट तक जा पहुंचा है।

Hera Pheri 3 controversy: बॉलीवुड की सबसे चहेती कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' के तीसरे भाग को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। वेटरन एक्टर परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने की खबर सामने आने और फिर अक्षय कुमार द्वारा 25 करोड़ रुपए का मुकदमा ठोकने के बाद मामला और गर्मा गया। इस पूरे विवाद पर अक्षय कुमार ने पहली बार रिएक्शन दिया है।

परेश ने न केवल फिल्म को छोड़ने का फैसला लिया, बल्कि यह भी आरोप लगाया कि उन्हें न तो पूरी स्क्रिप्ट दी गई और न ही कोई लॉन्ग-टर्म एग्रीमेंट जिसके चलते उनपर केस करने का फैसला लिया गया है। अब इस पूरे मामले पर अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कही है।

'परेश रावल मेरे पुराने दोस्त हैं'
'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब मीडिया ने उनसे परेश रावल के साथ मतभेद पर सवाल किया, तो अक्षय ने कहा- "मैं 32 साल से परेश जी के साथ काम कर रहा हूं। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो एक बेहतरीन कलाकार हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। लेकिन यह मंच इस बारे में बात करने के लिए सही नहीं है, क्योंकि मामला अब अदालत में है। यह एक गंभीर विषय है और इसे वहीं सुलझाया जाएगा।"

क्या है पूरा विवाद?
इस विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब परेश रावल ने फिल्म से बाहर निकलने की बात सार्वजनिक की। उनके कानूनी सलाहकार आनंद एंड नाइक की टीम ने बताया कि फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने परेश रावल को एक पेपर साइन करने को दिया और कहा कि फुल एग्रीमेंट बाद में मिलेगा।

एक सूत्र के अनुसार, अक्षय ने परेश से कहा- "चिंता मत करो, मुझ पर भरोसा रखो। लंबा एग्रीमेंट बाद में मिलेगा।" परेश रावल ने अपनी लंबे समय की दोस्ती और विश्वास के आधार पर टर्म शीट साइन कर दी। लेकिन अप्रैल में जब उनसे 'हेरा फेरी 3' के प्रोमो की शूटिंग के लिए कहा गया, तब उन्होंने फिर से स्क्रिप्ट और प्रोजेक्ट की जानकारी मांगी।

सूत्र के मुताबिक, "प्रोमो आखिरकार कुछ बदलावों के साथ भूत बंगला सेट पर शूट हुआ। शूटिंग 2026 में शुरू होनी थी, लेकिन परेश जी ने कहा कि इसे अगले साल तक टालना बेहतर होगा।" अब तक परेश रावल को न स्क्रिप्ट मिली है, न ही कोई ऑफिशियल प्रोडक्शन शेड्यूल या लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ है।

क्लासिक कॉमेडी है फिल्म 'हेरा फेरी'

बताते चलें, हेरा फेरी 3 कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म मानी जाती है जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिगड़ी पसंद की जाती है। 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' में परेश रावल आइकॉनिक बाबूराव गणपत राव आप्टे उर्फ बाबू भैया की भूमिका में नजर आए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story