फिल्ममेकर हेमंत कुमार गिरफ्तार: एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप, बोली- 'ड्रिंक में नशा मिलाया, प्राइवेट वीडियो बनाया'

फिल्ममेकर हेमंत कुमार पर यौन शोषण के आरोप। (AI द्वारा प्रतीकात्मक तस्वीर)
Hemanth Kumar Arrested: बेंगलुरु में एक टीवी एक्ट्रेस की शिकायत के बाद फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर हेमंत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हेमंत पर यौन शोषण, धोखाधड़ी और धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एक्ट्रेस का आरोप है कि हेमंत ने एक फिल्म का ऑफर देने के बाद उनके साथ सेक्शुअल हैरासमेंट किया।
पुलिस ने हेमंत कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
एक्ट्रेस का आरोप- फिल्म के बहाने किया यौन शोषण
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने शिकायत में बताया कि हेमंत ने उनसे 2022 में संपर्क किया और अपनी 2017 की फिल्म ‘रिची’ में लीड रोल का ऑफर दिया। इसके लिए ₹2 लाख की फीस तय हुई थी। लेकिन हेमंत ने सिर्फ ₹60,000 एडवांस में दिए और बाद में उनका शोषण करना शुरू किया।
'नशा देकर बनाए प्राइवेट वीडियो'
एक्ट्रेस के मुताबिक, फिल्म के प्रमोशन के नाम पर हेमंत उन्हें मुंबई लेकर गए। वहां एक पार्टी में उन्होंने मॉकटेल में शराब मिलाकर पिलाई और बिना इजाज़त उनके प्राइवेट वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कीं। इसके बाद हेमंत ने उन्हें अश्लील सीन करने और बोल्ड कपड़े पहनने के लिए मजबूर किया।
जब एक्ट्रेस ने इसका विरोध किया, तो हेमंत ने कथित तौर पर उनके पीछे गुंडे भेजे और उन्हें व उनकी मां को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने ये भी बताया कि हेमंत ने उसे एक चेक दिया था, जो बाद में बाउंस हो गया।
सोशल मीडिया पर लीक किए प्राइवेट वीडियो
एक्ट्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि हेमंत ने फिल्म की एडिटेड और सेंसर बोर्ड से अप्रूव न हुई अश्लील क्लिप्स सोशल मीडिया पर अपलोड कीं और उनकी निजी जानकारी भी सार्वजनिक रूप से साझा कर उन्हें बदनाम किया।
