हेमा मालिनी ने दिल्ली में रखी धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा: अमित शाह बोले- 'वो बहुत साफ दिल के व्यक्ति थे'; केंद्रीय मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

हेमा मालिनी ने दिल्ली में दिवंगत पति व दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा का आयोजन किया।
X

हेमा मालिनी ने दिल्ली में दिवंगत पति व दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा का आयोजन किया।

गुरुवार को दिल्ली में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं। हेमा मालिनी ने इस सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमत शाह समेत केंद्रीय मंत्रियों ने धर्मेंद्र को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

Dharmendra Prayer meet in Delhi: गुरुवार (11 दिसंबर) को नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा आयोजित की गई। जिसमें देशभर से कई नामी राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं। धर्मेंद्र की पत्नी और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने इस सभा का आयोजन किया जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू और दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता समेत नेताओं व मंत्रियों ने इस सदाबहार कलाकार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।


इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- “हम सभी भारी मन से धर्मेंद्र की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने यहां उपस्थित हैं… जब मैं पार्टी अध्यक्ष था और 2014 में हेमा जी मथुरा से चुनाव लड़ रही थीं, तब उन्होंने मुझे फोन किया था। उन्होंने कहा था कि अगर उनका भेजा हुआ पत्र हेमा जी तक पहुंच जाए तो उन्हें खुशी होगी। उनकी सेहत ठीक नहीं थी और वे धूल भरी सड़कों पर चलने या हेमा जी के लिए प्रचार करने में असमर्थ थे, लेकिन फोन पर उन्होंने जो चिंता व्यक्त की, वह केवल औपचारिकता नहीं थी।

उन्होंने आगे कहा- "मैं सचमुच महसूस कर सकता था कि हेमा जी की जीत को लेकर वे कितने चिंतित थे। धर्मेंद्र जी को 1997 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 2012 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। 60 साल के करियर में एक भी दाग ​​न लगना यह दर्शाता है कि वे कितने शुद्ध हृदय के व्यक्ति थे।”

दिग्गज हस्तियां रहीं शामिल

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

फिल्म जगत से रवि किशन और कंगना रनौत भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। यह उपस्थिती धर्मेंद्र के व्यापक प्रभाव और उनके प्रति लोगों के गहरे सम्मान को दर्शाती है।

89 की उम्र में हुआ धर्मेंद्र का निधन


24 नवंबर को धर्मेंद्र का मुंबई में निधन हुआ था। अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए मशहूर धर्मेंद्र ने आया सावन झूम के, शोले, चुपके चुपके, आई मिलन की बेला, और अनुपमा जैसी कई क्लासिक फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता।

हेमा मालिनी का भावुक संदेश

धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर 8 दिसंबर को हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला संदेश लिखा था। उन्होंने लिखा- “दो हफ्तों से ज्यादा का समय हो गया है तुमसे बिछड़े हुए… लेकिन तुम्हारी यादों से मुझे हमेशा संबल मिलता रहेगा। तुम हमेशा मेरी आत्मा का हिस्सा रहोगे।”

सिनेमा में धर्मेंद्र की अमिट छाप

धर्मेंद्र ने 1960 के दशक में भारतीय सिनेमा में कदम रखा था। 1965 में उन्होंने फिल्म शहीद से डेब्यू किया। आया सावन झूमके, शोले, आस-पास, मेरा गांव मेरा देश, लोफर, जैसी तमाम फिल्मों में अभिनय कर धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए। 70 से लेकर 80 के दशक में धर्मेंद्र सबसे महंगे और लोकप्रिय हीरो बने।

2000 के दशक में कुछ फिल्मों के न चलने के बाद, धर्मेंद्र ने 2007 में 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'अपने', और 'जॉनी गद्दार' जैसी फिल्मों से दमदार वापसी की। 2023 में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उनका अभिनय खूब सराहा गया। 2023 में वह फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' है जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story