'हमारा प्यार सच्चा था...': धर्मेंद्र को याद कर हेमा मालिनी के छलके आंसू, बताई एक्टर की आखिरी ख्वाहिश; Video

पति धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में भावुक हुईं हेमा मालिनी
X

पति धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में भावुक हुईं हेमा मालिनी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की याद में दिल्ली में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान उनकी पत्नी हेमा मालिनी भावुक हो उठीं। नम आंखों से उन्होंने अपने 57 साल पुराने रिश्ते और 45 साल की शादी को याद करते हुए धर्मेंद्र को एक सच्चे जीवन साथी के रूप में श्रद्धांजलि दी।

Hema Malini Crying Video: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को जुहू स्थित घर पर निधन हो गया। उनके जाने से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि देशभर में लाखों प्रशंसक शोक में डूब गए। परिवार के लिए यह सदमा और भी गहरा था। मुंबई में 27 नवंबर को बेटे सनी देओल और बॉबी देओल द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा के बाद, 11 दिसंबर को दिल्ली में धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटियों ईशा व अहाना देओल ने अलग से एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।

डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ में आयोजित इस प्रार्थना सभा में कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं। लेकिन इस कार्यक्रम का सबसे भावुक पल वह था, जब हेमा मालिनी मंच पर धर्मेंद्र को याद करते हुए अपने आंसू रोक नहीं पाईं। हेमा मालिनी, ईशा देओल, उनके पूर्व पति भरत तख्तानी, अहाना देओल और उनके पति वैभव वोहरा ने इस श्रद्धांजलि सभा की मेजबानी की। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, सांसद कंगना रनौत और दिल्ली की मेयर रेखा गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों ने धर्मेंद्र को अंतिम सम्मान दिया।

'57 साल का साथ… 45 साल की शादी'

हेमा मालिनी ने कहा, “धर्मेंद्र जी से मेरा रिश्ता 57 साल का रहा है। जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई, तभी से मुझे ज्यादातर उनके साथ काम करने का मौका मिला। करीब 45 फिल्में हमने साथ कीं, जिनमें से 25 से ज्यादा सुपरहिट रहीं। दर्शकों और इंडस्ट्री ने हमें एक हिट जोड़ी के रूप में बहुत प्यार दिया।”

'जिसके साथ फिल्मों में प्यार किया, वही मेरा जीवन साथी बन गया'

अपने वैवाहिक जीवन को याद करते हुए हेमा ने कहा,
“जिस शख्स के साथ मैंने फिल्मों में प्रेम का अभिनय किया, वही मेरे जीवन साथी बन गए। हमारा प्यार सच्चा था, इसलिए हर परिस्थिति का सामना करने की हिम्मत थी। उन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। मेरे हर निर्णय में उनकी सहमति और समर्थन रहता था।”

भावुक होकर उन्होंने आगे कहा, “कभी सोचा नहीं था कि एक दिन मुझे अपने ही धर्म जी के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित करनी होगी। पूरी दुनिया उनके जाने का शोक मना रही है, लेकिन मेरे लिए यह दुख असहनीय है।”

धर्मेंद्र का अधूरा सपना

हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र को उर्दू शायरी से विशेष लगाव था। उन्होंने कहा- “उनकी खूबी यह थी कि किसी भी परिस्थिति में वे तुरंत एक शेर सुना देते थे। मैंने कई बार कहा कि उनका लिखा हुआ संकलन किताब के रूप में आना चाहिए। वे इस पर गंभीर भी थे और योजना बना रहे थे, लेकिन वह सपना अधूरा रह गया।”

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story