Operation Sindoor: पाक एक्ट्रेस के बयान पर हर्षवर्धन राणे का फूटा गुस्सा, छोड़ी 'सनम तेरी कसम 2'

Operation Sindoor: पाकिस्तान द्वारा पहलगाम पर किए गए आतंकी हमले ने पूरे देश का झकजोर कर रख दिया था। पूरे 15 दिनों के बाद भारत सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद, पाक के सितारे भारत को लेकर जहर उगलने लगे। इस लिस्ट में सनम तेरी कसम फेम एक्ट्रेस मावरा हुकैन भी शामिल है। अब एक्ट्रेस के इस विवादित बयान पर भारतीय अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने मुंहतोड़ जवाब दिया और फिल्म के सीक्वेल पार्ट का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- किसी का भी उनके देश भारत के लिए ऐसा कहना अक्षम्य है और कहा कि वे ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन सकते जिसमें उनके देश की अवमानना करने वाले कलाकार शामिल हों।
क्या है पूरा मामला?
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में करीब 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। जवाबी कार्रवाई में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों का पूरी तरह तबाह कर दिया। जिसकी पाकिस्तान के सितारों द्वारा निंदा की गई। इनमें मावरा हुकैन भी शामिल थी।

मावरा ने अपनी पोस्ट में भारत को 'कायर' था। ऐसे में अब अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने एक्ट्रेस को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- हालाँकि मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूँ, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए और मेरे देश के बारे में की गई सीधी टिप्पणियाँ पढ़ने के बाद, मैंने यह निर्णय लिया है कि यदि 'सनम तेरी कसम पार्ट 2' में पिछली कास्ट को दोहराया जाता है, तो मैं उसमें शामिल नहीं रहूंगा- हर्षवर्धन राणे 10-05-2025।
