Harrdy Sandhu child: हार्डी संधू के घर गूंजीं किलकारी, दूसरे बच्चे के पिता बने सिंगर, दिखाई नन्हे मेहमान की झलक

पंजाबी सिंगर हार्डी संधू और उनकी पत्नी ज़ेनीथ संधू दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं।
X

पंजाबी सिंगर हार्डी संधू और उनकी पत्नी ज़ेनीथ संधू दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं। 

पंजाबी सिंगर और एक्टर हार्डी संधू और उनकी पत्नी ज़ेनीथ संधू दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं। दिवाली के खास मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर अपने नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी दी।

Harrdy Sandhu child: पंजाबी सिंगर और एक्टर हार्डी संधू की ये दिवाली और भी खास हो गई है। हार्डी और उनकी पत्नी ज़ेनीथ संधू दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं। दिवाली के खास मौके पर कपल ने इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा किया।

हार्डी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें नवजात शिशु के नन्हे हाथ दिखाई दे रहे हैं। इस खूबसूरत फैमिली पोर्ट्रेट में हार्डी, उनकी पत्नी ज़ेनीथ और उनके पहले बच्चे के हाथों के बीच में नवजात बच्चे का हाथ नजर आ रहा।

फैंस ने दी बधाईयां

कैप्शन में सिंगर ने लिखा "हमारा खूबसूरत आशीर्वाद आ गया है। सभी को हैप्पी दिवाली।" जैसे ही उन्होंने ने अपने बच्चे के आने की खबर दी, सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।

हाल ही में ज़ेनीथ की बेबी शॉवर सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिससे फैंस को उनके दूसरे बच्चे के आने की भनक पहले ही लग गई थी।

सिंगर से एक्टर और क्रिकेटर तक

हार्डी संधू न सिर्फ अपनी सुपरहिट गानों जैसे 'सोच', 'जोक़र', 'बैकबोन', 'नाह गोरीये' और 'बिजली बिजली' के लिए मशहूर हैं, बल्कि एक शानदार क्रिकेटर भी रह चुके हैं। उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम और पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी मैच भी खेले हैं।

हालांकि, चोट के कारण उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा और फिर उन्होंने म्यूज़िक इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई। साल 2021 में आई फिल्म 83 में उन्होंने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ मदन लाल का किरदार निभाया था। इसके अलावा वे परिणीति चोपड़ा के साथ कोड नेम: तिरंगा में भी नजर आ चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story