Hardik Pandya Gf: हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका संग रिश्ता किया ऑफिशियल, इंस्टाग्राम पर किया प्यार का इज़हार

हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ तस्वीरें शेयर कीं। (Photo- Instagram)
Hardik Pandya Girlfriend: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने आखिरकार अपनी लव लाइफ पर चुप्पी तोड़ दी है। आखिरकार उन्होंने माहिका शर्मा के साथ अपने रोमांटिक रिलेशनशिप को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया है।
हार्दिक ने बुधवार (22 अक्टूबर) को सोशल मीडिया पर माहिका के साथ कुछ बेहद खास और निजी लम्हों की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें दोनों के बीच की नज़दीकियां साफ नज़र आ रही हैं।
हार्दिक-माहिका की रोमांटिक तस्वीरें
हाल ही में हार्दिक को अपनी लेडी लव के साथ वेकेशन पर जाते देखा गया था। दोनों ने मालदीव्स में खास पल बिताए और हार्दिक का 32वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया। अब हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में माहिका के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की जिसमें दोनों के बीच कोजी मोमेंट्स देखने को मिले हैं।
इस पोस्ट के साथ हार्दिक ने एक छोटा सा लेकिन भावुक कैप्शन लिखा- “ब्लेस्ड”।
एक और तस्वीर में दोनों हार्दिक की लैंबॉर्गिनी उरुस कार के सामने खड़े हैं, पीठ कैमरे की ओर है। वहीं एक अन्य फोटो में दोनों बग्गी राइड का मजा लेते दिखते हैं, जहां हार्दिक प्यार से माहिका का हाथ थामे हुए नजर आते हैं।
दिवाली भी साथ मनाई
इस साल की दिवाली 2025 भी हार्दिक और माहिका ने साथ में मनाई। दोनों ने रेड ट्रेडिशनल आउटफिट्स में ट्विनिंग करते हुए त्योहार की खुशियां सेलिब्रेट कीं, जिसकी तस्वीरें भी फैंस को खूब पसंद आईं।
हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा की उम्र में कितना फर्क?
हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को हुआ था, यानी वह अभी 32 वर्ष के हैं। वहीं माहिका शर्मा, जो साल 2001 में पैदा हुईं, अभी 24 साल की हैं। इस तरह दोनों के बीच 8 साल का उम्र का अंतर है।
हार्दिक की पिछली रिलेशनशिप्स
इस रिश्ते से पहले हार्दिक का नाम 'बॉम डिग्गी' सिंगर जैस्मिन वालिया से जोड़ा गया था, लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की। दोनों को आईपीएल 2025 के दौरान साथ देखा गया था, तब से उनके अफेयर की चर्चाएं तेज हुई थीं।
हार्दिक ने साल 2020 में अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी, और उसी साल उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। हालांकि, लंबे समय से उनके रिश्ते में खटास की खबरें आ रही थीं, और जुलाई 2024 में दोनों ने अलग होने की आधिकारिक घोषणा कर दी। हालांकि, हार्दिक और नताशा अपने बेटे की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं।
