'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' का ट्रेलर रिलीज: 11 साल बाद इमरान खान का कमबैक, वीर दास की फिल्म में आमिर का कैमियो भी

'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' का ट्रेलर रिलीज़
Happy patel khatarnak jasoos trailer: बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान लंबे समय के ब्रेक के बाद आखिरकार फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। वीर दास की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसने आते ही दर्शकों की एक्साइटमेंट को चरम पर पहुंचा दिया है। फिल्म को आमिर खान टॉकीज़ के बैनर तले आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म से लगभग 11 साल बाद इमरान की स्क्रीन पर वापसी है। वहीं आमिर खान ने इसमें कैमियो भी किया है।
ट्रेलर में क्या है खास
वीर दास इस फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं और खुद ही मुख्य किरदार हैप्पी पटेल के रूप में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में उन्हें एक ऐसे जासूस के तौर पर दिखाया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्पाई बनने का सपना देखता है, लेकिन उसकी हकीकत काफी मजेदार और अजीबोगरीब है। एक तरफ हिंसा, पुलिस की परेशानी और दूसरी ओर अचानक उभरती लव स्टोरी- ट्रेलर पूरी तरह से कॉमेडी और सटायर से भरपूर है। फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
'डेली-बेली' की याद दिलाती कहानी
मिथिला पालकर फिल्म में वीर दास के अपोज़िट नजर आ रही हैं, जो कहानी में मासूमियत और हल्का रोमांस जोड़ती हैं। वीर दास का स्ट्रेट हेयर और बॉब डिलन से प्रेरित लुक ट्रेलर में खास तौर पर ध्यान खींचता है। वहीं आमिर खान की खास मौजूदगी ट्रेलर को और भी दिलचस्प बना देती है। गोवा में षूट की गई ये फिल्म अपने बेबाक अंदाज़ और अलग कहानी कहने के तरीके के कारण ‘डेली बेली’ की याद दिलाती है।
दमदार स्टारकास्ट और इमरान खान की वापसी
फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट में मोना सिंह, शारिब हाशमी और रैपर से अभिनेता बने सृष्टि तावड़े जैसे नाम शामिल हैं। लेकिन सबसे बड़ी चर्चा का विषय है अभिनेता इमरान खान की बड़े पर्दे पर वापसी। ‘जाने तू… या जाने ना’ से पहचान बनाने वाले इमरान खान करीब एक दशक बाद फिर से फिल्मों में नजर आएंगे, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
दिलचस्प कहानी, अनोखा कॉन्सेप्ट और पुराने पसंदीदा चेहरों की वापसी के चलते ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ साल 2026 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल हो गई है। ट्रेलर को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया यह साफ कर रही है कि यह फिल्म नए साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर खास धमाल मचा सकती है।
