'हाफ सीए सीजन 2' टीजर रिलीज: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की यात्रा को दर्शाएगी नई कहानी, देखें Video

Half CA Season 2 Teaser OUT
X

Half CA Season 2 का टीजर रिलीज।

हाफ सीए सीजन 2’ का टीजर रिलीज! अहसास चन्ना की सीए बनने की यात्रा को दर्शाती यह सीरीज जल्द अमेजन एमएक्स प्लेयर पर। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की कहानी से प्रेरित है सीरीज।

Half CA Season 2 Teaser: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स बनने के संघर्ष को बयां करती वेब सीरीज 'Half CA' के सीजन 2 का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। 1 जुलाई 2025, नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के मौके पर, अमेजन एमएक्स प्लेयर ने यह टीजर लॉन्च किया। दर्शकों के बीच पहले सीजन को जबरदस्त प्यार मिला था, और अब सीजन 2 में आर्ची मेहता (अहसास चन्ना) की आगे की कहानी दिखाई जाएगी।

क्या है इस सीजन में खास?

Half CA Season 2 की कहानी आर्ची मेहता की आर्टिकलशिप की शुरुआत और उसमें आने वाली चुनौतियों पर आधारित है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक सीए स्टूडेंट पढ़ाई, लंबे कार्य घंटे, और निजी जिम्मेदारियों के साथ मानसिक और भावनात्मक दबाव से जूझता है।

टीजर में दर्शाया गया है कि कैसे एक सीए स्टूडेंट के जीवन में पहली कमाई की खुशी, स्ट्रेस, और डेडलाइन एक साथ चलते हैं। यह सिर्फ करियर की कहानी नहीं, बल्कि संघर्ष, समर्पण और आत्म-विश्वास की यात्रा है।

स्टार कास्ट और प्रोडक्शन टीम

इस सीजन में भी पहले जैसे किरदार दोबारा लौटेंगे, जिनमें -

  • अहसास चन्ना – आर्ची मेहता के रूप में
  • ज्ञानेंद्र त्रिपाठी – नीरज गोयल
  • प्रीत कमानी और रोहन जोशी भी नजर आएंगे

इस सीरीज को TVF (The Viral Fever) ने बनाया है, जो यंग जनरेशन की रियल लाइफ कहानियों के लिए जाना जाता है।

अहसास चन्ना का रिएक्शन

सीरीज में आर्ची का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री अहसास चन्ना ने कहा, ''हाफ सीए’ का पहला सीजन मेरे लिए बेहद खास था। अब दूसरे सीजन में दर्शक देखेंगे कि सीए बनने की राह कितनी मुश्किल और इमोशनल होती है। आर्ची की कहानी हर उस स्टूडेंट से जुड़ी है जो हर दिन मेहनत कर रहा है।''

कहां देख सकते हैं Half CA Season 2?

यह सीजन निम्नलिखित प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा जैसे-

  • Amazon MX Player
  • Amazon Shopping App
  • Prime Video
  • Fire TV
  • Smart TVs
  • Airtel Xstream App

कब होगा रिलीज?

हालांकि अभी सीजन 2 की रिलीज डेट की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि यह जुलाई के अंत तक स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story