गुरु रंधावा ने डिएक्टिवेट किया X अकाउंट: 'सरदार जी 3' को लेकर दिलजीत दोसांझ पर क्रिप्टिक पोस्ट से बढ़ा था विवाद

विवाद के बीच गुरु रंधावा ने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट किया
Guru Randhawa: पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवाद गर्माया हुआ है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर लीड एक्टर दिलजीत दोसांझ के लिए सोशल मीडिया पर मिल-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस बीच सिंगर गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा था जिसे दिलजीत दोसांझ निशाना बताया जा रहा था, जिसके बाद उन्हें दिलजीत के फैंस के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। विवाद बढ़ने के कुछ घंटों के भीतर ही गुरु रंधावा ने अपना X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया।

गुरु रंधावा का एक्स अकांउट गायब
दरअसल, गुरु रंधावा ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "...चाहे अब आपकी नागरिकता भारतीय न हो, लेकिन आप यहीं पैदा हुए थे। कृपया इसे याद रखें। इस देश ने महान कलाकार बनाए हैं और हमें इस पर गर्व है। जिस मिट्टी में जन्म लिया है, उस पर गर्व करना सीखिए। बस एक सलाह है।"

हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सरदार जी 3 अभिनेता दिलजीत दोसांझ पर निशाना मानते हुए भारी प्रतिक्रिया दी। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग और फिल्म के भारत में रिलीज न होने को लेकर पहले ही विवाद चल रहा है। रंधावा की इस टिप्पणी को उसी संदर्भ से जोड़कर देखा गया।
सिंगर का पुराना ट्वीट भी आया निशाने पर
गुरु रंधावा को खुद भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जब यूजर्स ने उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने भी अपने मशहूर गाने ‘लगदी लाहौर दी’ में एक पाकिस्तानी शहर का जिक्र किया था। इतना ही नहीं, 25 जून को भी उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा था, “जब PR टीम टैलेंट से ज्यादा टैलेंटेड हो, तो विवाद रोजमर्रा की बात बन जाते हैं। वो दिन दूर नहीं जब लोग आंखें खोलेंगे और सच्चाई जानेंगे। इस पोस्ट में भी किसी का नाम नहीं लिया गया, लेकिन कई लोगों ने इसे दिलजीत दोसांझ पर कटाक्ष माना।
सरदार जी 3 रिलीज
सरदार जी 3, 27 जून को विदेशों में रिलीज़ हो चुकी है। भारत में यह फिल्म वर्तमान परिस्थितियों और विवाद के चलते रिलीज नहीं की गई है।
