'हम साथ रहें बस': गोविंदा ने तलाक की अफवाहों पर दिया जवाब, पत्नी सुनीता संग मनाई गणेश चतुर्थी; Video

गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा के साथ मनाई गणेश चतुर्थी
Govinda-Sunita Ahuja Ganpati Celebration: बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सुनीता के गोविंदा पर गंभीर आरोप और उनके खिलाफ तलाक की अर्जी देने की खबरों ने सभी को चौंका दिया था। हालांकि अब इन अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लग गया है क्योंकि हाल ही में गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार सेलिब्रेट किया। उन्होंने डिवोर्स रूमर्स पर पहली बार जवाब भी दिया है।
तलाक की खबरों पर बोले गोविंदा और सुनीता
27 अगस्त (बुधवार) को मुंबई में गोविंदा और सुनीता आहूजा ने एक साथ गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया। दोनों ने मीडिया के सामने पोज़ दिए और बप्पा की मूर्ति के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
इसी बीच पैपराजी ने जब उनसे तलाक को लेकर सवाल किया तो गोविंदा ने कहा- "जब भगवान गणेश अपना आशीर्वाद देते हैं, तो परिवार के कष्ट दूर हो जाते हैं और दुख दूर हो जाते हैं... हम प्रार्थना करते हैं कि हम सब मिल-जुलकर रहें।"
VIDEO | Mumbai: Bollywood actor Govinda celebrates Ganesh Chaturthi with his wife Sunita. Speaking to reporters, the actor said, "There is nothing more special than this. When Lord Ganesha bestows his blessings, the hardships of the family are removed, and sorrow is taken… pic.twitter.com/YjYjR3rmCl
— Press Trust of India (@PTI_News) August 27, 2025
ये भी पढ़ें- गोविंदा ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, सुनीता आहूजा के गंभीर आरोपों पर क्या कहा?
सुनीता बोलीं- 'कॉन्ट्रोवर्सी सुनने आए हो क्या'
इस दौरान पैपराजी ने गोविंदा और सुनीता आहूजा से तलाक की खबरों को लेकर सवाल किया तो सुनीता बोलीं- "आप लोग यहां कॉन्ट्रोवर्सी सुनने आए हो या बप्पा के दर्शन करने?"
#WATCH | Mumbai | Denying rumours of filing for divorce from husband actor Govinda, Sunita Ahuja says, "If something had happened, then we would have been so close today. There would have been a distance between us. No one can separate us, not even if God comes from above... My… pic.twitter.com/Aj5NmlbGNV
— ANI (@ANI) August 27, 2025
गोविंदा के मैनेजर ने तलाक पर दी सफाई
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने हाल ही में एक्टर के तलाक की अटकलों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि ये एक पुराना वाकया था। PTI को दिए एक हालिया बयान में, उन्होंने बताया कि सुनीता ने कथित तौर पर 5 दिसंबर 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में धोखा, अलगाव का हवाला देते हुए तलाक के लिए अर्जी दी थी। हालांकि, कपल ये मामला निजी तौर पर सुलझा रहा है और दोनों के बीच तलाक नहीं हो रहा है।
गोविंदा और सुनीता ने 11 मार्च 1987 को शादी की थी। दोनों की शादी के 38 साल हो गए।
