Govinda: गोविंदा ने बदला लुक, मूंछों वाली तस्वीरें हो रहीं Viral, फैंस समझ बैठे डुप्लीकेट! देखें Video

Govinda moustache new look latest photos goes viral
X

गोविंदा की नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

अभिनेता गोविंदा की नई तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। उन्होंने अपना नया लुक रखा है जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। आंखों पर चश्मा...काली मूछें, गोविंदा का नया जबरदस्त है।

Govinda New Look: बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गविंदा के लाखों दीवाने हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग, वर्सेटाइल एक्टिंग और धांसू डांस नंबर्स की खूब तारीफें होती हैं। अब हाल ही में उनके नए लुक ने फैंस के बीच काफी हलचल मचा दी है। दरअसल हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें शेयर कीं जिसमें नए अवतार में गविंदा को पहचान पाना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है।

तस्वीरों में गविंदा ने घनी मूंछें, मोटे बाल और बड़े सनग्लासेस के साथ एक नया लुक अपनाया है। उन्होंने ग्रे रंग का ट्वीड थ्री-पीस सूट और सफेद शर्ट पहनी है जिसमें वह जबरदस्त लग रहे हैं।

इसके अलावा उन्होंने अपनी एक रील वीडियो भी शेयर की जिसमें वह अपना नया लुक फ्लॉन्ट कर रहे हैं। इस रील पर बड़े मियां छोटे मियां का टाइटल ट्रैल का म्यूजिक लगाया है। उनका नया लुक देख फैंस काफी एक्साइटेड हो उठे हैं।

जहां एक ओर फैंस उनके इस अंदाज़ के दीवाने हो गए, वहीं कुछ लोगों को शक हुआ कि तस्वीर में दिख रहे शख्स वाकई गविंदा ही हैं या कोई और। एक यूज़र ने लिखा, "भाई 90% गविंदा जैसे लग रहे हो।" वहीं एक अन्य ने कहा, "ओरिजिनल भी नकली सा लग रहा है।" कई लोगों ने उनके कमबैक की बात तक कह दी।

गोविंदा का ढलता करियर
90 के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले गविंदा का करियर 2000 के बाद से ढलान पर चला गया। कई बार उन्होंने वापसी की कोशिश की, लेकिन वो जादू दोबारा नहीं चला पाए। हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने भी इस बारे में अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि गविंदा अब ऐसे लोगों से घिरे हैं जो सिर्फ हां में हां मिलाते हैं और उनकी कमियों पर ईमानदारी से बात नहीं करते। यही वजह है कि वे सही दिशा में कदम नहीं उठा पा रहे हैं। हालांकि फैंस आज भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनका चहेता हीरो एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वही पुराना जलवा दिखाएगा।

उन्होंने 90 के दशक में हीरो नंबर 1, राजा बाबू, कूली नंबर 1, साजन चले ससुराल, बड़े मियां छोटे मियां, आंटी नंबर 1 जैसी तमाम कॉमेडी फिल्में देकर इंडस्ट्री पर राज किया। उन्हें आखिरी बार 2019 की फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story