तलाक की अफवाहों पर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी: बोले- 'सुनीता बच्चे जैसी हैं.. हमें कोई अलग नहीं कर सकता'

गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
X

गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

अभिनेता गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ तलाक की अफवाहों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। काजोल-ट्विंकल खन्ना के चैट शो में उन्होंने अपने रिश्ते और सुनीता के बयानों पर खुलकर बात की।

Govinda Divorce Rumours: बॉलीवुड के चहेते स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर उड़ी तलाक की अफवाहों पर विराम लग चुका है। खुद सुनीता ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि उनका गोविंदा से तलाक कभी नहीं होगा।

हालांकि एक बार फिर विवाद तब गहराया जब सुनीता ने गोविंदा के एक अफेयर पर कमेंट किया था। अब गोविंदा ने खुद अपने तलाक की उड़ी अफवाहों पर सीधे तौर पर बात की है।

गोविंदा ने दिया तलाक की खबरों पर जवाब

हाल ही में ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो 'टू मच' में गोविंदा और चंकी पांडे गेस्ट बनकर शामिल हुए थे। शो के एक सेगमेंट में गोविंदा से उनकी शादी और तलाक की अफवाहों को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने पहली बार खुलकर कहा, "कोई हमें अलग नहीं कर सकता।"


'सुनीता ईमानदार बच्चे जैसी हैं...' - गोविंदा

पत्नी सुनीता द्वारा इंटरव्यूज़ में दिए गए बयानों पर बात करते हुए गोविंदा ने कहा- "सुनीता एक बच्चे की तरह हैं, लेकिन उन्हें जो ज़िम्मेदारियां दी गई थीं, उन्हें उन्होंने बहुत अच्छे से निभाया। वो जैसी हैं, वैसी ही हैं – ईमानदार बच्ची। उनके शब्द कभी गलत नहीं होते, बस वो कई बार वो बातें कह जाती हैं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिएं।"

जब गोविंदा से पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी कभी उन्हें सुधारती हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- "उन्होंने खुद ही इतनी गलतियां की हैं… मैंने उन्हें और उनके पूरे परिवार को कई बार माफ किया है।"

अपने व्लॉग से सुर्खियों में सुनीता आहूजा

सुनीता आहूजा इन दिनों यूट्यूब पर अपने नए व्लॉग चैनल के साथ अच्छी खासी पॉपुलैरिटी बटोर रही हैं। वहीं गोविंदा अपनी अगली फिल्म 'दुनियादारी' के ज़रिए बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्ममेकर साजिद खान भी #MeToo विवाद के बाद निर्देशन में वापसी कर सकते हैं और वह गोविंदा और सुनीता के बेटे यशवर्धन आहूजा को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म में उनके अपोजिट ‘लापता लेडीज’ फेम नितांशी गोयल को कास्ट किया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story