Viral Pics: 'अवतार 3' में गोविंदा ने किया कैमियो? वायरल तस्वीरों की सच्चाई आई सामने
'अवतार 3' में गोविंदा का कैमियो? वायरल तस्वीरों की सच्चाई जानें
Govinda Avtar 3 viral pics: कुछ समय पहले बॉलीवुड स्टार गोविंदा का एक बयान चर्चा में रहा था जब उन्होंने दावा किया था कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म अवतार के लिए अप्रोच किया गया था। इस बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला दावा तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 3: फायर एंड ऐश' में कैमियो किया है।
थिएटर से सामने आई कुछ तस्वीरों में अवतार की दुनिया के बीच गोविंदा जैसे दिखने वाले किरदार को देखकर लोग चौंक गए। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।
Fact Check
दरअसल, वायरल हो रही ये तस्वीरें पूरी तरह फर्जी हैं। गोविंदा का अवतार 3 में कोई कैमियो नहीं है। सामने आई तस्वीरें या तो फोटोशॉप की गई हैं या फिर AI की मदद से बनाई गई हैं। फिल्म से जुड़े किसी भी आधिकारिक सोर्स या मेकर्स की ओर से गोविंदा की मौजूदगी को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
— Out of Context Indian Cinema (@OutofConCinema) December 20, 2025
सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन
इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसा हो ही नहीं सकता कि जेम्स कैमरून ने गोविंदा को अवतार 3 के लिए मना लिया हो।”
Spoiler Alert: Finally Govinda Made Biggest Comeback with #AvatarFireAndAsh Cameo 🔥 pic.twitter.com/R9KPxBJvKz
— FlixXpert (@flixxpert) December 20, 2025
On the way.,.,.🤣 pic.twitter.com/zYMWgI87be
— TANWEER (@tanweer_l) December 20, 2025
Ain’t no way James Cameron convinced Govinda to do a cameo in Avatar 3 😭😭😭 pic.twitter.com/ySsGAeY9up
— PrinCe (@Prince8bx) December 20, 2025
वहीं दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “आखिरकार गोविंदा ने जेम्स कैमरून की अवतार के लिए हां कर दी।” कुछ लोगों ने तो इसे गोविंदा का ‘सबसे बड़ा कमबैक’ तक बता दिया।
गोविंदा का पुराना बयान- 'मैंने अवतार ठुकराई थी'
गौरतलब है कि गोविंदा खुद कई बार अवतार को लेकर दिए गए ऑफर का जिक्र कर चुके हैं। सालों पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अमेरिका में उनकी मुलाकात जेम्स कैमरून से एक बिजनेसमैन के जरिए हुई थी। गोविंदा के मुताबिक, फिल्म की कहानी और किरदार के बारे में जानने के बाद उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया था।
गोविंदा ने यह भी कहा था कि फिल्म में उन्हें लंबे समय तक शूटिंग करनी थी और बॉडी पेंटिंग की बात सुनकर उन्होंने साफ मना कर दिया। अभिनेता का मानना था कि इतनी पेंटिंग के बाद उनकी तबीयत बिगड़ सकती है। यही वजह रही कि उन्होंने उस समय अवतार का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।
