Govinda: पत्नी सुनीता के बयान पर गोविंदा को हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी, परिवार के करीबी को कहा था 'चोर'

गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा के बयान पर वीडियो जारी कर माफी मांगी
X

गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा के बयान पर वीडियो जारी कर माफी मांगी

अभिनेता गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के हालिया बयान पर माफी मांगी है। सुनीता ने एक पॉडकास्ट में परिवार के पंडित पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद गोविंदा ने माफी मांगते हुए

Govinda Wife: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। पत्नी सुनीता आहूजा से अनबन की खबरों के बीच अब गोविंदा को सरेआम माफी मांगनी पड़ी है। मामला है सुनीता के हालिया विवादित बयान का जो उन्होंने गोविंदा के परिवार के पंडित पर की थी, जिसके बाद अब एक्टर ने पत्नी के बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

गोविंदा ने वीडियो जारी कर मांगी माफी

गोविंदा ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “मेरी पत्नी ने एक पॉडकास्ट के दौरान पंडित मुकेश शुक्ला जी के बारे में अनुचित टिप्पणी की है, जिसका मैं कड़ा विरोध करता हूं और इसके लिए क्षमा मांगता हूं। पंडित मुकेश शुक्ला और उनका परिवार मेरे मुश्किल समय में हमेशा मेरे साथ रहा है। मैं उनका दिल से सम्मान करता हूं।”

क्या कहा था सुनीता आहूजा ने?

सुनीता ने बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान परिवार के पुरोहित पर बयान दिया था। झूठे बाबाओं-पंडितों के बारे में सुनीता ने कहा था- “ऐसे ही एक हमारे घर में भी हैं! वो गोविंदा के पंडित हैं। हर बार नई पूजा बताकर पैसे मांगते हैं- ‘ये पूजा कराओ, दो लाख दो!’ मैं कहती हूं कि खुद की पूजा करो, क्योंकि तुम्हारी पूजा से कुछ नहीं होगा। मैं इतनी बड़ी रकम देकर झूठी पूजा में विश्वास नहीं रखती। ऐसे सब लोग चोर होते हैं।”

सुनीता ने गोविंदा की टीम पर भी निशाना साधा
उसी पॉडकास्ट में सुनीता ने गोविंदा के काम को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि अभिनेता की टीम में सही लोग नहीं हैं और जो लोग उनके आसपास हैं, वे उन्हें गलत सलाह देते हैं। उन्होंने कहा- “चिची (गोविंदा) को अब खुद पर ध्यान देना चाहिए। उसकी टीम में कुछ लोग ऐसे हैं जो लेखक कम और मूर्ख ज़्यादा हैं। वे उसे गुमराह करते हैं और मेरे बारे में उसके कान भरते हैं।”

गोविंदा और सुनीता का रिश्ता

गोविंदा और सुनीता आहूजा का रिश्ता फिल्म इंडस्ट्री में चर्चित कपल के रूप में जाना जाता है। दोनों की शादी मार्च 1987 में चुपचाप हुई थी, जब गोविंदा अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे। कई सालों तक उन्होंने अपनी शादी को निजी रखा और इसे तब सार्वजनिक किया जब उनकी बेटी का जन्म हुआ। उनके दो बच्चे हैं- टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story