Forbes Asia 30 Under 30 Asia: अनन्‍या पांडे और ईशान खट्टर को मिली 'फोर्ब्स 30' में जगह; भारत से और कौन? जानिए

Forbes Asia 30 Under 30 Asia list: Ananya Panday, Ishaan Khatter, Gukesh Dommaraj
X

अनन्या पांडे और एक्टर ईशान को फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में शामिल किया गया है।

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर बॉलीवुड के दो ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में जगह मिली है। जानिए और किन भारतीयों का नाम इसमें शामिल है...

Forbes 30 under 30 Asia: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और एक्टर ईशान खट्टर नई पीढ़ी के दो सबसे होनहार और उभरते यंग स्टार्स हैं। अब इन दोनों ही सितारों के हाथ एक बड़ा मुकाम हासिल हुआ है। पिछले कुछ सालों में अपने प्रोजेक्ट्स के चयन से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले इन दोनों सेलेब्स को अब फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में शामिल किया गया है।

प्रतिष्‍ठ‍ित बिजनस मैगजीन फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट के एंटकटेनमेंट और स्पोर्ट्स कैटेगरी के मुताबिक, अनन्या पांडे और ईशान खट्टर के अलावा अन्य भारतीयों को भी जगह मिली है।

फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने 2019 में रोमांटिक कॉमेडी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत की थी। तब से, वह 11 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिनमें नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली थ्रिलर फिल्म 'CTRL' भी शामिल है। अप्रैल में, अनन्या को चैनल का पहला भारतीय ब्रांड एंबेसडर चुना गया, जो साउथ एशिया में लग्जरी ब्रांड के विस्तार के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ। अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या के इंस्टाग्राम पर 26 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

ईशान खट्टर का नाम भी शामिल
ईशान खट्टर हाल ही में 'द रॉयल्स' में नजर आ रहे हैं। अपनी पहली फिल्म, इंडी हिंदी ड्रामा 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के लिए, खट्टर ने 2019 में फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड्स और इंडिया इंटरनेशनल फिल्म अकादमी का बेस्ट मेल डेब्यू पुरस्कार जीता था। खट्टर ने नेटफ्लिक्स पर 'ए सूटेबल बॉय' (2020) में अभिनय किया और पिछले साल 'द परफेक्ट कपल' में सुपरस्टार निकोल किडमैन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया।

इन दोनों सेलेब्स के अलावा, फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में चेस ग्रैंडमास्टर गुकेश डोमराजू, भारत की युवा पैरालिंपिक मेडेलिस्ट शीतल देवी, सिगर और सॉन्ग राइटर अनुव जैन और फिल्ममेकर सुलगना चैटर्जी का नाम भी शामिल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story