Anupamaa: शो 'अनुपमा' के सेट पर लगी भीषण आग! सबकुछ जलकर खाक; AICWA ने की जांच की मांग

Fire breaks out on Anupamaa set in Mumbai Film City, AICWA demands investigation
X

टीवी शो 'अनुपमा' के सेट पर लगी भीषण आग

मुंबई फिल्म सिटी स्थित लोकप्रिय टीवी शो 'अनुपमा' के सेट पर सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सेट पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

Fire breaks out on Anupamaa set: टीवी की सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक 'अनुपमा' के सेट पर सोमवार सुबह (23 जून) एक बड़ा हादसा हो गया। मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी स्थित शूटिंग लोकेशन पर सुबह करीब 5 बजे अचानक भीषण आग लग गई, जिससे सेट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि सेट जलकर राख में तबाह हो गया है।

अनुपमा के सेट पर लगी आग
घटना के वक्त सेट पर कई क्रू मेंबर्स और वर्कर्स मौजूद थे, क्योंकि सुबह 7 बजे से शूटिंग शुरू होने वाली थी और तैयारियां चल रही थीं। लेकिन शूट से ठीक दो घंटे पहले आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग पर बाद में काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक पूरा सेट तबाह हो चुका था।

AICWA ने जताई चिंता, दिए जांच के आदेश
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी साझा की और जांच की मांग की है। संगठन ने पोस्ट में लिखा, "अगर शूटिंग समय पर शुरू हो गई होती, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।" AICWA ने सभी निर्माताओं से सेट पर सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें शो के सेट को जलते हुए देखा जा सकता है। फैंस ने शो की टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और जल्द राहत की कामना की है। बता दें, इस शो में रूपाली गांगुली मुख्य भूमिका में नजर आती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story