मोहित सूरी ने किया संदीप रेड्डी वांगा का बचाव: बोले- 'फिल्में नहीं, लोग खुद विवाद खड़े करते हैं'

मोहित सूरी ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्मों का किया बचाव
Mohit Suri: बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी ने संदीप रेड्डी वांगा के सिनेमा का बचाव करते हुए उनकी फिल्मों की जमकर तारीफ की। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने साफ कहा है कि हम खुद ही उनकी फिल्मों को कॉन्ट्रोवर्शियल बनाते हैं।
दरअसल, एक ताजा इंटरव्यू में बातचीत के दौरान मोहित सूरी ने कहा, “मुझे उनकी फिल्में बहुत पसंद हैं। हम ही उसे विवादास्पद बना देते हैं। यही कहानी आप किसी गैंगस्टर के साथ करो जैसे ‘सड़क’ में हुआ था। राम गोपाल वर्मा ने भी ऐसी फिल्में बनाई हैं। हर किसी को अपनी फिल्म बनाने का हक़ है।”
मोहित ने आगे कहा, “काफी लोग मानते हैं कि 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' में कोई अंतर नहीं है, लेकिन मुझे दोनों फिल्मों में बहुत फर्क दिखाई देता है। दूसरी फिल्म में ज़्यादा इमोशन्स हैं। मुझे तो 'एनिमल' बहुत पसंद आई। मैंने खुद संदीप को मैसेज किया कि मैं उनका फैन हूं।”
मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म
बता दें कि मोहित सूरी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है। वहीं अहान पांडे और अनीत पड्डा इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक सिंगर और सॉन्ग राइटर की है, जो प्यार, महत्वाकांक्षा और दर्द के सफर से गुजरते हैं।
वहीं फिल्म का संगीत तनिष्क बागची, फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी ने दिया है। बता दें कि यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
काजल सोम
