प्लेन क्रैश के बाद से लापता फिल्ममेकर: आखिरी लोकेशन हादसा स्थल से 700 मीटर दूर मिली; DNA सैंपल से होगी जांच

Filmmaker Missing after Air India Plane Crash in Ahmedabad
X

प्लेन क्रैश हादसे के बाद से लापता फिल्ममेकर

12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे के बाद से एक फिल्ममेकर लापता हैं। उनकी पत्नी ने बताया कि उनकी आखिरी लोकेशन हादसा स्थल के आस-पास से ही मिली थी।

Air India plane crash: 12 जून को अहमदाबाद में हुए भयावह एयर इंडिया विमान हादसे के बाद से नारोदा निवासी फिल्ममेकर महेश कलावडिया उर्फ महेश जीरावाला लापता हैं। उनकी पत्नी हेतल को आशंका है कि वे हादसे में जान गंवाने वालों में शामिल हो सकते हैं। उनकी आखिरी लोकेशन हादसे से 700 मीटर दूरी पर पाई गई थी। अब तक ना तो फिल्ममेकर का शव बरामद हुआ है और न ही कोई अता-पता चल पाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश गुरुवार दोपहर को लॉ गार्डन क्षेत्र में किसी से मिलने गए थे। उनकी पत्नी ने बताया, "उन्होंने दोपहर 1:14 बजे फोन कर बताया कि उनकी मीटिंग खत्म हो गई है और वे घर लौट रहे हैं। इसके बाद जब वे नहीं लौटे और उनका फोन बंद मिला तो हमें चिंता हुई।"

जब पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, तो उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन हादसे के स्थल से करीब 700 मीटर की दूरी पर पाई गई। उनका फोन दोपहर करीब 1:40 बजे बंद हुआ- ठीक उसी वक्त जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद मेघाणीनगर स्थित एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस हादसे में अब तक 270 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें विमान के 241 यात्री और चालक दल के सदस्य, और ज़मीन पर मौजूद 29 लोग शामिल हैं।

महेश की पत्नी हेतल ने बताया, "उस जगह से घर आने के लिए वो रास्ता कभी नहीं लेते थे। उनका स्कूटर और मोबाइल फोन भी अब तक नहीं मिला है। ये सब कुछ बेहद असामान्य है।" उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने परिवार की ओर से डीएनए नमूने जमा किए हैं ताकि यह पुष्टि हो सके कि कहीं महेश उन लोगों में तो नहीं हैं जो ज़मीन पर हादसे में मारे गए।

हादसे में कई शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। इसलिए डीएनए जांच के ज़रिए मृतकों की पहचान की जा रही है।

तीन दिन बीतने के बाद, अस्पताल प्रशासन ने रविवार को बताया कि अब तक 47 शवों की पहचान डीएनए मिलान के जरिए की जा चुकी है और 24 शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story