Bollywood Update: फवाद खान-वाणी की 'अबीर गुलाल' होगी रिलीज! कब और कहां? जानें

फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर अबीर गुलाल की रिलीज पर आई नई अपडेट
X

'अबीर गुलाल' की रिलीज पर आई नई अपडेट

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'अबीर गुलाल' पर भारत में बैन लगा है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया है।

Abir Gulaal Release date: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'अबीर गुलाल' पर भारत में प्रतिबंध लगा है। भारत-पाकिस्तान के तनावी रिश्तों और ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत में पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म रिलीज करने पर विरोध हुआ था जिसके बाद इसे देश में रिलीज नहीं किया गया। लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज का फैसला ले लिया है। क्या भारत में 'अबीर गुलाल' पर बैन हट गया है? आइए जानते हैं...

अबीर गुलाल कहां होगी रिलीज?

बताते चलें, अबीर गुलाल पर भारत में बैन नहीं हटा है। ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी बल्कि वोरसीस में रिलीज होने जा रही है। 29 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज़ होगी, लेकिन भारत में इसका प्रदर्शन नहीं होगा।

खबरों के मुताबिक, फिल्म 75 से अधिक देशों में रिलीज़ की जाएगी, जिनमें यूके, यूएई, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। आको बता दें, इस फिल्म का भारत में 9 मई को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इसे टाल दिया गया।

ये भी पढ़ें- Jolly LLB 3 teaser: अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने कोर्टरूम में मचाई खलबली, इस बार है कुछ खास

फिल्म का भारत में विरोध
हमले के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) समेत कई संगठनों ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की मांग फिर से उठाई। इसी विवाद के चलते अबीर गुलाल रिलीज नहीं हो पाई क्योंकि फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान हैं जो भारतीय सिनेमा में दोबारा वापसी करने जा रहे थे।

7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कार्रवाई की। इसके बाद भारत में फवाद खान, हानिया आमिर, माहिरा खान, अली ज़फर, आतिफ असलम और राहत फ़तेह अली ख़ान जैसे कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए गए।

'अबीर गुलाल' के बारे में
फिल्म अबीर गुलाल का डायरेक्शन आरती एस बागड़ी ने किया है। फिल्म में फवाद खान के साथ वाणी कपूर नजर आएंगी। बताते चलें, हाल ही में इसी तरह के विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 भी भारत में बैन हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आईं थीं। ये फिल्म भारत छोड़कर बाकी देशों में 27 जून को रिलीज़ की गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story