Fatima Sana Shaikh: फ्लाइट में पड़ा दौरा, शूटिंग कैंसिल; फातिमा ने सुनाया अनसुना किस्सा, बोली- 'मैं घबरा गई थी...'

फ्लाइट में पड़ा दौरा, शूटिंग कैंसिल; फातिमा ने सुनाया अनसुना किस्सा, बोली- मैं घबरा गई थी...
X
फिल्म 'मेट्रो... इन डिनो' की रिलीज़ से पहले, फातिमा सना शेख ने अपनी ज़िंदगी का एक बेहद भावुक पहलू साझा किया है, जिसमें उन्होंने मिर्गी से जूझने के अनुभव को खुलकर सामने रखा।

Fatima Sana Shaikh: अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने एक बार फिर साबित किया कि वह सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी में भी एक जुझारू योद्धा हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने मिर्गी के साथ अपने संघर्ष और इससे जुड़े दिल तोड़ देने वाले अनुभव साझा किए।

फातिमा ने बताया कि एक बार जब वह दुबई से अमेरिका की फ्लाइट में थीं, तब उन्हें लगातार कई बार दौरे पड़े। एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन दवाओं के बावजूद हालत नहीं सुधरी। उन्हें हाई डोज़ दी गई, जिसकी वजह से वह पूरी तरह थक चुकी थीं। उस वक्त वह दो फिल्मों की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन उन्हें सब कुछ रोकना पड़ा।


भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “मैं बिस्तर से उठ भी नहीं पा रही थी। जब भी कोई शूटिंग के लिए बुलाता, मैं रो पड़ती थी। मुझे लगा यही अब मेरी ज़िंदगी है। उसी समय मैंने तय किया कि इस बीमारी को छिपाने के बजाय इसके बारे में बोलना ज़रूरी है। इससे शायद किसी और की मदद हो सके।”

फातिमा ने समाज में मिर्गी को लेकर मौजूद भेदभाव और जागरूकता की कमी पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कई बच्चे ऐसे हैं जिन्हें दिन में कई बार दौरे पड़ते हैं, लेकिन उन्हें न दवाइयां मिलती हैं और न ही शिक्षा में मदद। "ये बहुत ही पीड़ादायक है और मैं चाहती हूं कि मेरी बात उन लोगों तक पहुंचे जो इससे जूझ रहे हैं," उन्होंने कहा।

वर्कफ्रंट की बात करें तो फातिमा जल्द ही अनुराग बसु की 'मेट्रो… इन डिनो' में नज़र आएंगी, जो 4 जुलाई को रिलीज़ होगी। इसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा जैसे सितारे होंगे। वहीं 11 जुलाई को वह आर माधवन के साथ रोमांटिक कॉमेडी 'आप जैसा कोई' में नेटफ्लिक्स पर दिखेंगी।



काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story