Fatima Sana Shaikh Black Saree: झुमकों के साथ ब्लैक मैजिक, देखिए एक्ट्रेस फातिमा का ट्रडिशनल लुक

जब भी बात ग्लैमर और एलीगेंस की होती है तो बॉलीवुड हसीनाओं का अंदाज सबसे आगे नजर आता है। खासकर तब, जब कोई स्टार अपने ट्रेडिशनल लुक में मार्डन ट्विस्ट लेकर सामने आए। हाल ही में एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने ऐसा ही कुछ किया, जब उन्होंने अपनी ब्लैक साड़ी लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, तब लोग उन्हें देखते ही रह गए। चलिए जानते हैं इस खूबसूरत लुक की खासियत और इसे आप अपने स्टाइल में कैसे शामिल कर सकती हैं।
ब्लैक साड़ी में दिखी रॉयल्टी
ब्लैक रंग को वैसे तो सादगी और गंभीरता का प्रतीक माना जाता है, लेकिन जब इसे साड़ी के रूप में पहना जाए और सही एक्सेसरीज से सजाया जाए, तो ये रंग भी रॉयल लुक देने लगता है। फातिमा की ये साड़ी बिना किसी हैवी वर्क के बेहद सिंपल थी, लेकिन उसका लुक ट्रेडिशनल के साथ मार्डन लग रहा था।
हेयरस्टाइल ने दिया फिनिशिंग टच
फातिमा ने अपने बालों को किसी भारी-भरकम हेयरस्टाइल में न रखते हुए सिंपल हाई पोनीटेल में बांधा। ये लुक ना सिर्फ मॉडर्न दिखाई दिया, बल्कि चेहरे की फीचर्स को भी उभारने में मददगार रहा। उनके चेहरे की शांति और आत्मविश्वास ने इस सिंपल पोनीटेल को भी बेहद आकर्षक बना दिया।
न्यूड मेकअप और आईलाइनर का कमाल
मेकअप की बात करें तो फातिमा ने न्यूड टोन का चुनाव किया, जिसमें उनके होठों पर हल्की न्यूड लिपस्टिक लगाई गई थी। आंखों को आईलाइनर से सजाया था, जिससे उनके चेहरे पर एक सॉफ्ट लेकिन स्ट्रॉन्ग इम्प्रेशन नजर आया। न्यूड मेकअप ट्रेंड को वो बखूबी निभाती नजर आईं।
झुमकों ने जोड़ा ट्रेडिशनल टच
फातिमा ने कानों में सिल्वर टच के झुमके पहने थे, जो उनके ब्लैक साड़ी लुक के साथ खूबसूरती से मेल खा रहे थे। ये झुमके लुक को एक पारंपरिक फिनिशिंग टच दे रहे थे, जिससे पूरी आउटफिट वाइब्रेंट दिख रही थी।
फातिमा का ये लुक उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन इंस्पिरेशन हो सकता है जो साड़ी पहनना तो चाहती हैं, लेकिन एक मॉडर्न टच के साथ। आप भी किसी फंक्शन, पार्टी या फैमिली गेट-टुगेदर में इस तरह का ब्लैक साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं। सिंपल पोनी, न्यूड मेकअप और सिल्वर झुमकों के साथ आप भी फातिमा की तरह ग्रेसफुल नजर आ सकती हैं।
