Sonam Kapoor: ऑफिस जाने के लिए एक्ट्रेस सोनम का लुक अपनाएं, देखें ब्लेजर स्टाइल

एक्ट्रेस सोनम कपूर का प्रोफेशनल लुक (Image: varinder chawla)
हर बार की तरह इस बार भी सोनम ने अपने लुक से फैंस का दिल जीत लिया। हाल ही में वह ब्लू कलर के ब्लैजर में नजर आईं और कैमरे के सामने उनकी मुस्कुराहट ने इस आउटफिट को और भी खास बना दिया। सोनम का यह लुक न सिर्फ इवेंट के लिए, बल्कि खासतौर पर ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए भी एकदम परफेक्ट इंस्पिरेशन है।
ब्लू ब्लैजर में सोनम कपूर का ग्रेसफुल अंदाज
सोनम ने ब्लू कलर का क्लासिक ब्लैजर पहना था, जो उनके लुक को फॉर्मल और स्टाइलिश दोनों बना रहा था। यह आउटफिट उनकी पर्सनालिटी के साथ इतना मेल खा रहा था कि देखते ही बनता था। ब्लैजर की कटिंग और फिटिंग ने उनके लुक को और भी शार्प और प्रोफेशनल टच दिया।
गोल्डन इयररिंग्स पहने हुए थे
इस लुक की खासियत सिर्फ ब्लैजर ही नहीं, बल्कि उनके एक्सेसरीज़ भी रहीं। सोनम ने कानों में गोल्डन इयररिंग्स पहने थे, जो पूरे आउटफिट में शाइनिंग टच जोड़ रहे थे। वहीं, ब्लैक सनग्लासेस ने उनके लुक को स्टाइलिश और ग्लैमरस ट्विस्ट दिया।
पोनीटेल हेयरस्टाइल से मिला प्रोफेशनल टच
हेयरस्टाइल की बात करें तो सोनम ने सिंपल लेकिन एलीगेंट पोनीटेल बनाया था। यह हेयरस्टाइल ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट चॉइस है। पोनीटेल न सिर्फ साफ-सुथरा लुक देता है बल्कि कामकाजी महिलाओं के लिए आसान और कम्फर्टेबल भी रहता है।
ऑफिस जाने के लिए फैशन इंस्पिरेशन
अगर आप रोजाना ऑफिस जाने के लिए यह सोचकर परेशान रहती हैं कि क्या पहनें, तो सोनम कपूर का यह ब्लू ब्लैजर लुक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
- ब्लेजर को आप फॉर्मल पैंट्स या ट्राउज़र के साथ पहन सकती हैं
- चाहें तो इसे स्कर्ट या डेनिम के साथ भी ट्राई किया जा सकता है
- एक्सेसरीज मिनिमल रखें ताकि लुक ज्यादा ओवर ना लगे
क्यों है ब्लेजर ऑफिस फैशन का बेस्ट ऑप्शन?
ब्लेजर हमेशा से ऑफिस लुक के लिए बेस्ट आउटफिट माना जाता है। यह आपकी पर्सनालिटी को कॉन्फिडेंट और पावरफुल बनाता है। सोनम कपूर का यह लुक इस बात का सबूत है कि सही कलर और स्टाइलिंग के साथ ब्लैजर हर महिला की अलमारी में होना ही चाहिए।
एक्ट्रेस सोनम कपूर का ब्लू ब्लैजर लुक फैशन का बेहतरीन मिश्रण है। उनकी मुस्कुराहट, गोल्डन इयररिंग्स, ब्लैक शेड्स और पोनीटेल हेयरस्टाइल ने इस लुक को और भी खास बना दिया। ऑफिस जाने वाली महिलाएं अगर अपने लुक में स्मार्टनेस लाना चाहती हैं, तो सोनम का यह आउटफिट जरूर इंस्पायर करेगा।
