Samantha Ruth Red Saree: नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है सामंथा की ये लाल साड़ी, आप भी करें ट्राई

नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है सामंथा की ये लाल साड़ी, आप भी करें ट्राई
X
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का रेड साड़ी लुक न्यूलीवेड ब्राइड्स और ब्राइड्समेड्स के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन बन गया है। इस साड़ी पर एक नजर आप भी डालिए...

जब बात फैशन और एलीगेंस की हो, तो एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। अपनी हर एक उपस्थिति से वो यह साबित करती हैं कि वो न केवल एक शानदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि फैशनेबल भी हैं। हाल ही में सामंथा अमेरिका के मिशिगन में एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां उनका लुक लोगों की नजरों में बस गया। उन्होंने जो खूबसूरत साड़ी पहनी थी, वो हर उस लड़की के लिए फैशन इंस्पिरेशन बन गई है, जो अपनी शादी के बाद किसी फैमिली फंक्शन में या अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में कुछ हटके पहनना चाहती है। उसके लिए तो ये साड़ी काफी खूबसूरत है।

मॉडर्न ब्राइड्स के लिए परफेक्ट साड़ी

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का यह ग्लैमरस साड़ी लुक क्यों आज की मॉडर्न ब्राइड्स और फैशन लवर्स के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है। जानिए इस लुक की खास बातें, स्टाइलिंग टिप्स और इसे रीक्रिएट करने के आसान तरीके। अगर आप भी किसी खास मौके पर सबकी नज़रों में छा जाना चाहती हैं, तो यह लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा।

दरअसल, सामंथा ने पारंपरिक साड़ी को एक मॉडर्न ट्विस्ट देकर ऐसा लुक तैयार किया, जो न सिर्फ रॉयल दिखा, बल्कि बेहद स्टाइलिश भी लगा। उनके इस साड़ी लुक में नजाकत, स्टाइल और बोल्डनेस तीनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिला। खास बात यह है कि इस लुक में पारंपरिकता और ट्रेंडी स्टाइल का ऐसा मेल देखा गया, जिसे कोई भी नई ब्राइड या ब्राइड्समेड अपनी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करना चाहेगी।

सामंथा का ब्लाउज कैसा था

रेड शेड में चमकती यह साड़ी के साथ जो मल्टीकलर ब्लाउज उन्होंने पहना, वह उनके लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहा था। उनके लुक को और खास बनाने में मेकअप आर्टिस्ट और स्टाइलिस्ट का भी अहम योगदान रहा, क्योंकि उनके बालों को काफी अलग लुक दिया गया था। साथ ही न्यूड मेकअप ने तो धमाल मचा दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story