Rakul Preet Casual Look: एक्ट्रेस रकुल प्रीत को देखकर फैंस हुए फिदा, देखिए उनका पूरा लुक

एक्ट्रेस रकुल प्रीत का कैजुअल लुक (Image: varinder chawla)
Rakul Preet Casual Look: कभी-कभी सिंपल रहना ही सबसे बड़ा स्टाइल बन जाता है और ये बात हाल ही में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने साबित कर दी। जैसे ही वो अपनी कार से बाहर निकलीं, फैंस की नजरें उन पर टिक गईं। बिना ज़्यादा एक्सपेरिमेंट किए, रकुल ने अपने लुक में ऐसा एलिगेंस और कॉन्फिडेंस दिखाया कि हर कोई कह उठा, “वाह, यही तो है रियल स्टाइल!”
बता दें, रकुल ने पहन रखा था एक सिंपल ब्लैक टॉप, जो न ही बहुत टाइट था और न ही बहुत ढीला, एकदम परफेक्ट फिट लग रहा था। साथ ही ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई थी। दोनों का कॉम्बिनेशन दिखने में एकदम कूल और कैज़ुअल लग रहा था.
रकुल ने सनग्लासेस पहने हुए थे
रकुल ने आंखों पर लगाए थे ब्लैक सनग्लासेस, जो उनके पूरे लुक में एक शार्पनेस और एटीट्यूड जोड़ रहे थे। ना कोई ओवरड्रेसिंग, ना जरूरत से ज्यादा स्टाइलिंग, फिर भी उनका स्वैग देखने लायक था। वहीं बालों को पीछे बांधकर एक पोनीटेल बनाई थी, जिससे चेहरा और भी ज्यादा फ्रेश और क्लीन लग रहा था। इसके साथ ही गोल्डन इयररिंग्स ने उनके ओवरऑल लुक को हल्का ग्लैमर टच दिया, जो उनके चेहरे पर खूबसूरत लग रहा था।
पैपराजी के कैमरे भी ठहर गए
जैसे ही रकुल कार से उतरीं, वहां मौजूद पैपराजी का कैमरा लगातार फोटो क्लिक करता रहा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में उनका यह लुक वायरल हो गया। जिसके बाद कुछ लोगों ने कहा कि, “सिंपल में इतनी खूबसूरत कैसे लग सकती हैं!”
ऑफिस और कॉलेज के लिए परफेक्ट आउटफिट
रकुल प्रीत का यह लुक हमें सिखाता है कि, हर दिन ज्यादा फैशन की जरूरत नहीं होती, अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस है, तो सिंपल कपड़े भी खूबसूरत बन जाते हैं। ब्लैक टॉप और डेनिम जींस जैसी कॉमन चीजें भी बेहद ट्रेंडी लग सकती हैं, बस उन्हें पहनने का तरीका खास होना चाहिए। एक्ट्रेस रकुल ने एक बार फिर साबित किया कि कम में भी ज्यादा सुंदर दिखा जा सकता है। उनका ये कैज़ुअल और एलिगेंट लुक ऑफिस, आउटिंग या यहां तक कि कॉलेज के लिए भी परफेक्ट है।
