Hina Khan Traditional Look: गुलाबी रंग में निखरी टीवी एक्ट्रेस हिना खान, सादगी में छिपा शाही अंदाज

Hina Khan Traditional Look: गुलाबी रंग में निखरी टीवी एक्ट्रेस हिना खान, सादगी में छिपा शाही अंदाज
X
एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में गुलाबी सूट में नए लुक से सबका दिल जीत लिया। सादगी के इस अंदाज ने उन्हें नई नवेली दुल्हन जैसा रूप दे दिया।

Hina Khan Traditional Look: टीवी इंडस्ट्री की कुछ चुनिंदा एक्ट्रेसेज ही ऐसी होती हैं जो हर लुक में अपना जलवा बिखेर देती हैं। इन्हीं में से एक हैं हिना खान, जिन्होंने टीवी की सीधी-सादी बहू से लेकर रेड कार्पेट की स्टाइल डीवा बनने तक का सफर बड़ी खूबसूरती से तय किया है। हर बार जब हिना किसी नए लुक में सामने आती हैं, तो फैंस की निगाहें थम सी जाती हैं। हाल ही में गुलाबी रंग के एक खूबसूरत सूट में नजर आईं और इस बार उनके इस लुक ने उन्हें किसी नई नवेली दुल्हन जैसा रूप दे दिया। सादगी और शान का ऐसा मेल बहुत कम देखने को मिलता है।

बता दें, हिना खान को जब भी कोई ट्रैडिशनल आउटफिट पहनने का मौका मिलता है, तो वे उसे इतनी खूबसूरती से कैरी करती हैं कि वह लुक एक फैशन स्टेटमेंट बन जाता है। गुलाबी रंग के इस सूट में उनकी मासूमियत और नजाकत दोनों खुलकर सामने आईं। इस सूट की खासियत थी इसकी कढ़ाई काफी सुंदर थी।

हिना के खूबसूरत इयररिंग्स

हिना ने इस लुक के साथ अपने एक्सेसरीज का चुनाव भी बेहद सोच-समझकर किया। उनके कानों में बड़े-बड़े ट्रेडिशनल इयररिंग्स थे, जो उनके चेहरे को एक शाही लुक दे रहे थे। हाथों में खूबसूरत रिंग्स और माथे पर छोटी सी बिंदी उनके पूरे लुक में एक ब्राइडल टच जोड़ रही थी।

बालों को उन्होंने खुला रखा, जिससे उनका चेहरा और भी ज्यादा निखरकर सामने आया। मेकअप बहुत हल्का और नैचुरल था, जिसमें गुलाबी शेड की लिपस्टिक और हल्की ब्लशिंग ने उनके इस आउटफिट के साथ एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन तैयार किया।

सोशल मीडिया पर वायरल लुक

शादी के बाद एक्ट्रेस हिना खान काफी सुंदर लग रही हैं। हालांकि ये भी सामने आ रहा है कि, वे शादी से पहले ही प्रेगनेंट थी। हालांकि इस बात को हिना ने खुद अब तक नहीं फैंस को नहीं बताया है। इसी बीच फैंस ने उन्हें "गुलाबी परी", "दुल्हन जैसी हिना" जैसे कॉमेंट्स दे रहे हैं।

एक्ट्रेस हिना खान ने एक बार फिर बता दिया कि सादगी में ही असली सुंदरता छिपी होती है। गुलाबी सूट में उनका यह ट्रेडिशनल लुक न सिर्फ आंखों को सुकून देने वाला है, बल्कि यह ट्रेंड सेट करने वाला भी है। अगर आप भी किसी फेस्टिव या वेडिंग फंक्शन के लिए खास लुक की तलाश में हैं, तो हिना का यह गुलाबी अंदाज जरूर ट्राई करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story