Disha Patani: दिशा की फिटनेस के साथ फेस ग्लो देखकर फैंस हुए दीवाने, देखिए पूरा लुक

एक्ट्रेस दिशा पटानी ऑल व्हाइट लुक में आईं नजर
X

एक्ट्रेस दिशा पटानी का हॉट लुक (Image: variender chawla/instagram)

एक्ट्रेस दिशा पटानी ने ऑल-व्हाइट कैजुअल लुक में अपने फेस ग्लो और फिटनेस से फैंस को किया दीवाना, सिंपल लुक में भी दिखीं बेहद खूबसूरत।

बॉलीवुड में जब भी फिटनेस और स्टाइल की बात होती है, तो एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने स्ट्रीट स्टाइल को बेमिसाल बना दिया है। हाल ही में उन्हें ऑल-व्हाइट कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं और उनका फेस ग्लो देखकर फैंस दीवाने हो गए। बिना किसी ओवरड्रेसिंग के, एक सिंपल लुक को उन्होंने इतने ग्रेस और कॉन्फिडेंस से कैरी किया कि हर कोई बस देखता रह गया।

बता दें, एक्ट्रेस दिशा पटानी अपने फैशन सेंस, टोन्ड फिजिक और ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। हर बार जब वो कैमरे में कैद होती हैं, उनका लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है। हाल ही में दिशा को एक बेहद सिंपल और स्टाइलिश ऑल-व्हाइट कैजुअल लुक में देखा गया, जिसने फिर से फैन्स का दिल जीत लिया।

दिशा पटानी ने पहना ट्यूब टॉप

दिशा ने इस लुक के लिए चुना एक व्हाइट ट्यूब टॉप, जिसे उन्होंने मैचिंग लूज़-फिट व्हाइट पैंट्स के साथ पेयर किया। यह कॉम्बिनेशन न केवल कंफर्टेबल था, बल्कि समर सीजन के लिए एकदम परफेक्ट भी था। ट्यूब टॉप ने उनके टोंड शोल्डर्स को खूबसूरती से हाईलाइट किया, वहीं ढीले पैंट्स ने पूरे आउटफिट में एक बैलेंस बना दिया।

इस लुक की खास बात थी दिशा का नेचुरल फेस ग्लो, जो कैमरे में साफ नजर आया। नो-मेकअप लुक में भी उनकी स्किन हेल्दी और फ्रेश दिख रही थी। उन्होंने कोई हेवी एक्सेसरीज़ या डार्क मेकअप का सहारा नहीं लिया, बल्कि सिंपल हेयरस्टाइल से ही सबका ध्यान खींच लिया।

दिशा पटानी की फिटनेस का राज क्या है

उनकी फिटनेस की बात करें तो दिशा जिम में घंटों पसीना बहाने के लिए जानी जाती हैं। मार्शल आर्ट्स से लेकर डांस और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग तक, वो अपनी बॉडी को हर तरह से एक्टिव रखती हैं। यही वजह है कि उनका हर लुक, चाहे कैजुअल हो या पार्टीवियर, हमेशा सुपर फिट और शार्प नजर आता है। इस बार का ऑल-व्हाइट लुक भी इस बात का सबूत है कि दिशा अपने लुक्स के साथ कोई समझौता नहीं करतीं, चाहे वो एयरपोर्ट हो, जिम के बाहर की तस्वीरें हों, या फिर सड़कों पर एक सिंपल वॉक।

एक्ट्रेस दिशा पटानी का यह लुक फिर एक बार यह बताता है कि कम में भी ज्यादा कैसे दिखा जा सकता है। उनका ग्लो, फिटनेस और फैशन सेंस मिलकर उन्हें बनाते हैं आज की यंग जनरेशन के लिए बिलकुल परफेक्ट औऱ खूबसूरत।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story