Ananya Panday Tank Top: एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने कैजुअल लुक में ढाया कहर, ऑल-ब्लैक आउटफिट में लगीं ग्लैमरस

Ananya Panday Tank Top: अदाकारा अनन्या पांडे जितनी अच्छा किरदार फिल्मों में निभाती हैं, उतनी ही चर्चित अपने फैशन सेंस के लिए भी रहती हैं। ग्लैमरस लुक्स से लोगों का ध्यान खींचने वाली अनन्या अपने कैजुअल स्टाइल को भी बेझिझक अपनाती हैं और अक्सर अपने सिंपल लुक से भी फैशन गोल्स देती हैं। दरअसल, उन्हें मुंबई में ऑल-ब्लैक जिम आउटफिट में स्पॉट किया गया था। इस लुक में वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं।
बता दें, एक्ट्रेस अनन्या अपने करियर के कई बड़े मुकाम हासिल कर चुकी हैं और अब वह और ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही हैं। फिटनेस के मामले में भी वह किसी से पीछे नहीं हैं। अक्सर उन्हें जिम जाते हुए स्पॉट किया जाता है, जिससे साफ है कि वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं। साथ ही, वह अपने जिम आउटफिट्स के जरिए भी फैशन गोल्स देती हैं।
ऑल-ब्लैक जिम लुक
हाल ही में अनन्या पांडे को एक सिंपल और बेहद स्टाइलिश ऑल-ब्लैक जिम लुक में देखा गया था। उन्होंने ब्लैक टैंक टॉप पहना था, जिसमें डीप नेकलाइन और पतले स्ट्रैप्स थे। गर्मी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने किसी भी तरह की लेयरिंग से परहेज किया और सिंपल टॉप को हाई-वेस्ट के साथ पेयर किया था। यह आउटफिट न सिर्फ कंफर्टेबल लग रहा था, बल्कि वर्कआउट के दौरान हिलने-डुलने में भी सहूलियत देता है।
कम एक्सेसरीज और नेचुरल ब्यूटी में नजर आईं अनन्या
अनन्या ने इस वर्कआउट लुक के साथ कोई भारी-भरकम एक्सेसरीज नहीं पहनी। उन्होंने बस अपने कानों में पर्पल क्रिस्टल स्टड्स लगाए थे, जो उन्हें ट्रेंडी लुक दे रहे थे। अपने बालों को उन्होंने एक मैसी बन में स्टाइल किया था, जिसे एक पीच कलर के फ्लोरल स्क्रंची से बांधा गया था। उनका ये हेयरस्टाइल बेहद आसान था, जो समर सीजन के लिए परफेक्ट लग रहा था। वहीं जिम जाने के लिए भी ये हेयरस्टाइल सही था।
बिना मेकअप के नजर आईं अनन्या
अनन्या ने इस दौरान बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया था। बिना किसी हिचक के उन्होंने अपनी नैचुरल स्किन को फ्रेश लुक में दिखाया था। वर्कआउट के बाद उनके गालों पर आई नेचुरल रेडनेस ग्लो को और भी बढ़ा रही थी। यानी एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि, कैसे सिंपल लुक को भी स्टाइलिश और ट्रेंडी बनाया जा सकता है। उनका यह कैजुअल और कंफर्टेबल जिम लुक गर्मी के मौसम में हर लड़की के लिए परफेक्ट हो सकता है।
