'मैं अंदर से टूट रही थी...': 'बिग बॉस 19' जीतते ही गौरव खन्ना ने फरहाना पर कसा था तंज, बोलीं- 'वो जीतने लायक नहीं थे'

बिग बॉस 19 जीतते ही गौरव खन्ना ने फरहाना पर कसा था तंज, बोलीं- मैं अंदर से टूट रही थी...
X

गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विजेता रहे, जबकि फरहाना भट्ट पहली रनर-अप रहीं।

फरहाना भट्ट ने बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना पर निशाना साधते हुए कहा कि शो में उनकी जीत पूरी तरह अनडिजर्विंग थी। उन्होंने खुलासा किया कि ट्रॉफी जीतने के बाद गौरव ने उनसे “ताली बजाओ” तक कहा, जिससे फरहाना आहत हो गईं।

Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को हुआ जिसमें टीवी अभिनेता गौरव खन्ना विजेता बने। शो की पहली रनर-अप फरहाना भट्ट रहीं। हालांकि विनर को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शक दो गुटों में बंट गए, जिसमें कुछ लोगों का मानना था कि फरहाना भट्ट शो जीतने की असली हकदार थीं। अब एक इंटरव्यू में फरहाना ने गौरव की जीत पर नाखुशी जताई है। उन्होंने खुलासा किया कि गौरव ने ट्रॉफी उठाने के बाद उनसे “ताली बजाने” के लिए कहा जो उन्हें उचित नहीं लगा।

“गौरव जीत के लायक नहीं थे”- फरहाना का बयान

फिल्मीग्यान को दिए इंटरव्यू में फरहाना ने कहा कि शो में गौरव से ज्यादा योगदान अन्य लोगों का था। उन्होंने कहा, “अमाल, तान्या, प्रणीत- इन सबका योगदान बहुत बड़ा था। उनके जर्नी वीडियो में भी उनसे ज्यादा बसीर और अभिषेक दिख रहे थे। गौरव ने बिग बॉस 19 में अभिषेक का 20% भी नहीं किया।”

उन्होंने आगे कहा कि, मैं गौरव को बधाई देती हूं क्योंकि उन्होंने फरहाना भट्ट के सीज़न की ट्रॉफी उन्हें मिल गई।”


“वह हमेशा लोगों को नीचा दिखाते थे”- फरहाना का आरोप

फरहाना ने कहा कि शो के दौरान गौरव अकसर लोगों को चुपके से नीचा दिखाते थे और हर बात का सफाई देने की कोशिश करते थे, चाहे बात में तर्क हो या नहीं। फिनाले के उस पल को याद करते हुए जब सलमान खान ने गौरव का हाथ विजेता के रूप में उठाया, फरहाना ने कहा- “अंदर से मैं टूट रही थी, लेकिन मुझे मंच पर सब स्वीकार करना पड़ा। मैं मुस्कुरा रही थी। उसी वक्त बसीर ने आकर मुझे गले लगाया। लेकिन तभी गौरव खन्ना ने मुझे कहा- ‘मेरे लिए तालियां बजा।”

फरहाना ने आगे कहा कि उन्होंने मजबूरी में गौरव के लिए तालियां बजाईं।

शो में गौरव ने किया था चैलेंज- 'फरहाना मेरे लिए ताली बजाएगी'

यह बात शो के एक कप्तानी टास्क से जुड़ी है। जब शहबाज़ बदेशा ने गौरव के साथ धोखा किया और उन्हें कप्तानी रेस से बाहर कर दिया, तब फरहाना और तान्या ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा- “गौरव खन्ना क्या करेगा?”

फरहाना ने तो यह तक कहा कि उन्होंने कभी गौरव को टीवी पर नहीं देखा और मज़ाक में पूछा- “टीवी के सुपरस्टार के साथ क्या हो गया?” इससे गौरव आहत और नाराज़ हो गए। उन्होंने गुस्से में कहा- “ये मेरा शो है और मैं यहां का सुपरस्टार हूं। तुम्हें दिखाऊंगा TV की ताकत।”

उन्होंने दावा किया था कि कोई भी उन्हें गेम से बाहर नहीं कर सकता और फिनाले में वह ट्रॉफी उठाएंगे तथा फरहाना तालियां बजाएगी। आखिरकार, गौरव और फरहाना टॉप 2 में पहुंचे और गौरव ने ट्रॉफी के साथ ₹50 लाख भी जीता, जबकि फरहाना रनर-अप रहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story