Bigg Boss 19 winner: बिग बॉस 19 की रनर-अप फरहाना भट्ट ने गौरव खन्ना की जीत पर दिया बड़ा बयान

टीवी अभिनेता गौरव खन्ना 'बिग बॉस 19' के विजेता बने, वहीं फरहाना भट्ट पहली रनर-अप रहीं।
Bigg Boss 19 winner: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का सफर खत्म हो चुका है। इस सीजन के विजेता बने टीवी अभिनेता गौरव खन्ना। वहीं शो की पहली रनर-अप रहीं फरहाना भट्ट जिन्होंने शो में खूब कॉन्ट्रोवर्सी बटोरी। बिग बॉस विनर का ऐलान होने के बाद दर्शक दो हिस्सों में बंटे हुए हैं- कुछ गौरव की जीत का जश्न मना रहे हैं, तो कईयों का मानना है कि रनर-अप फरहाना भट्ट ट्रॉफी की असली हकदार थीं। इसी बीच फरहाना ने एक इंटरव्यू में गौरव की जीत पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गौरव को “अंडिज़र्विंग विनर” बताया है, जिससे नया विवाद खड़ा हो सकता है।
'ट्रॉफी नहीं सही, लेकिन मैं इस सीज़न की स्टार हूं'- फरहाना
फिल्मीग्यान से बात करते हुए फरहाना ने कहा कि वह अपने बिग बॉस सफर से बिल्कुल संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा- “मेरे हाथ में ट्रॉफी नहीं है, लेकिन मैं इस सीज़न की स्टार हूं। जैसा लोग कहते हैं- यह ‘फरहाना भट्ट का सीज़न’ है। मुझे जितना प्यार मिला, वह मेरे लिए ट्रॉफी से कम नहीं।”

गौरव की जीत पर फरहाना बोलीं- 'उन्होंने शो में कुछ किया ही नहीं'
बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या गौरव खन्ना एक डिज़र्विंग विनर हैं, तो फरहाना ने साफ कहा- “मुझे नहीं लगता। उन्होंने बिग बॉस में कुछ किया ही नहीं। एक भी ऐसा काम नहीं किया जिससे लगे कि वह विनर हैं। शायद टीवी पर पहले से होने की वजह से उनकी एक ऑडियंस होगी जिसने उन्हें वोट दिया। उनकी पसंद का सम्मान है, लेकिन मैं उन्हें डिज़र्विंग नहीं मानती।”
फरहाना ने बटोरी सुर्खियां, गौरव ने खेला माइंड गेम
पूरे सीज़न में फरहाना भट्ट अपने उग्र स्वभाव, झगड़ों और हाई-वोल्टेज ड्रामा के लिए जानी गईं। वहीं गौरव खन्ना शांत, संयमित और कम बोलने वाले खिलाड़ी के रूप में नज़र आए। फरहाना ने शुरुआत से ही सबका ध्यान खींचा, लेकिन कई बार उनकी भाषा और व्यवहार की आलोचना हुई। सलमान खान ने भी कई बार उन्हें टोका और समझाया। दूसरी ओर, गौरव को होस्ट सलमान खान ने उनके धैर्य और बैलेंस्ड बिहेवियर की तारीफ की।
गौरव ने जीती 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये का इनाम
What is wrong with salman khan, farrhana was not even saying a word but salman kept poking her about his win, wtf yrr. This is not okay. Shitty host, shitty winner. #FarrhanaBhatt𓃵
— Jia Harrington (@Jiaharrington) December 7, 2025
pic.twitter.com/6HphS1xTuY
सीज़न के आखिरी पड़ाव में आते-आते गौरव ने खुलकर गेम खेला और अचानक उनकी गेम स्ट्रैटेजी ने लोगों का ध्यान खींचा। आखिरकार गौरव ने बिग बॉस 19 का खिताब जीतकर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने शो की ट्रॉफी के साथ ₹50 लाख की प्राइम मनी भी अपने नाम की।
