Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट ने सक्सेस पार्टी में किया एन्जॉय, चुरा ले गईं फैंस का दिल

फरहाना भट्ट
X

फरहाना भट्ट का हॉट लुक (Image: varindertchawla) 

Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट ने बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में अपने ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान खींचा, जिसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Bigg Boss 19: रियलिटी शो से निकलकर दिलों पर राज करना हर किसी के बस की बात नहीं होती, लेकिन बिग बॉस-19 की फरहाना भट्ट ने यह कर दिखाया है। शो के दौरान अपनी बेबाक राय, मजबूत व्यक्तित्व और रियल अंदाज से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली फरहाना अब अपनी कामयाबी का जश्न मना रही हैं। हाल ही में एक सक्सेस पार्टी रखी गई, जहां फरहाना का स्टाइल काफी खूबसूरत लग रहा था।

दरअसल, बिग बॉस-19 फरहाना भट्ट के करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट है। शो में उन्होंने न सिर्फ अपनी पहचान बनाई, बल्कि दर्शकों को अपनी ओर ध्यान खींचने का काम भी किया है। क्योंकि घर से बाहर आते ही फरहाना की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। उनकी सक्सेस पार्टी इसी सफलता का जश्न थी, जिसमें इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए।

वाइन कलर की ड्रेस में दिखी फरहाना

इस खास मौके के लिए फरहाना भट्ट ने वाइन कलर की ड्रेस चुनी, जो उनके लुक पर बेहद जंच रही थी। वाइन शेड ने उनके लुक को और भी खूबसूरत बना दिया था। फरहाना का यह स्टाइल देखकर कई फैंस उनके दीवाने हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने बालों में गुलाब का फूल लगाया हुआ था। जिसने उनके पूरे लुक को फ्रेश टच दिया है। वहीं, उनका मेकअप बेहद सिंपल था। लेकिन ड्रेस काफी धमाकेदार थी।

सक्सेस पार्टी में सितारों की चमक

बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी सिर्फ उनके लुक की वजह से नहीं, बल्कि वहां मौजूद सितारों के कारण भी चर्चा में रही। इस पार्टी में सिंगर अमाल मलिक, एक्ट्रेस कुनिका सदानंद, प्रणित मोरे, बसीर अली और शहबाज बडेशा समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की। सभी ने फरहाना को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और इस खास शाम को यादगार बना दिया।

फरहाना भट्ट का बढ़ता स्टारडम

बिग बॉस-19 के बाद फरहाना भट्ट सिर्फ एक रियलिटी शो कंटेस्टेंट नहीं रहीं, बल्कि एक उभरती हुई सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। इसलिए सक्सेस पार्टी इस बात का सबूत है कि, इंडस्ट्री में उनकी पहचान मजबूत हो रही है। आने वाले समय में फरहाना को नए प्रोजेक्ट्स और बड़े प्लेटफॉर्म्स पर देखने की उम्मीद की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story