Family Man 3 release date: इंतजार खत्म! इस दिन रिलीज होगी 'फैमिली मैन-3', श्रीकांत तिवारी बनकर लौटेंगे मनोज बाजपेयी

‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज़ डेट का ऐलान
Family Man 3 release date: फैंस का इंतज़ार आखिर खत्म हुआ! मशहूर वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीज़न जल्द रिलीज़ के लिए तैयार है। अभिनेता मनोज बाजपेयी एक बार फिर अपने दमदार किरदार श्रीकांत तिवारी के साथ कमबैक करने जा रहे हैं। मेकर्स ने फैमिली मैन 3 की रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए इस नए सीजन की एक झलक पेश की है।
रिलीज़ डेट का ऐलान
मंगलवार को मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें प्रियामणि (जो सीरीज़ में श्रीकांत की पत्नी सुचित्रा का किरदार निभाती हैं) दर्शकों को पिछले चार सालों की झलक दिखाती हैं- बेटी के कॉलेज जाने से लेकर बेटे के बैले डांस सीखने तक। वह मज़ाकिया लहजे में कहती हैं, “थैंक गॉड, कुछ तो अच्छा किया... और हमारे प्यार तिवारी जी चार साल से एक ही चीज़ में लगे हैं।”
इसके बाद एंट्री होती है मनोज बाजपेयी की, जो अपने पुराने अंदाज़ में लौटते दिखते हैं। हर जगह वह बस एक ही सुर गुनगुनाते हैं, “आ...” और आखिर में कहते हैं, “आ रहा हूं।” आखिर में खुलासा होता है कि ‘द फैमिली मैन 3’ 21 नवंबर 2025 को अमेजन प्राइम वीडियोज़ पर रिलीज़ होगी। बता दें कि दूसरा सीज़न साल 2021 में आया था और दर्शकों ने इसे खूब सराहा था।
कहानी और नई स्टार कास्ट का खुलासा
इस बार की कहानी और भी नए मोड़ लेकर आएगी। श्रीकांत तिवारी को अपने अब तक के सबसे खतरनाक दुश्मनों का सामना करना पड़ेगा। इस सीज़न में जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर (मीरा) नए और अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
वहीं, पिछले सीज़न के कई प्रिय किरदार भी लौट रहे हैं जिसमें शामिल हैं-
- प्रियामणि
- अश्लेशा ठाकुर
- वेदांत सिन्हा
- गुल पनाग
- शरीब हाशमी
इस सीज़न की कहानी राज, डीके, और सुमन कुमार ने लिखी है, जबकि डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने दिए हैं। निर्देशन की कमान राज और डीके के साथ इस बार सुमन कुमार और तुषार सेठ ने भी संभाली है।
