हर लड़की अपनाना चाहेगी सारा तेंदुलकर का को-ऑर्ड सेट, गर्मियों के लिए है परफेक्ट लुक

क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर एक लीजेंड हैं, लेकिन फैशन की दुनिया में उनकी बेटी सारा तेंदुलकर अब धीरे-धीरे अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। जहां जनरेशन Z ट्रेंड्स के पीछे भागती है, वहीं सारा वो ट्रेंड बनाती नजर आती हैं। उनका हर लुक इतना खूबसूरत होता है कि लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। हाल ही में उन्होंने समर नाइट आउट के लिए जो आउटफिट चुना, उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि सारा सिर्फ स्टाइल नहीं, एक स्टेटमेंट हैं।
सारा तेंदुलकर का लेटेस्ट समर लुक
सारा ने हाल ही में एक ऐसा लुक कैरी किया, जिसने गर्मी की चिपचिपाहट को स्टाइल में बदल दिया। उनका आउटफिट न तो ज्यादा ओवर था और न ही बहुत सिंपल, बस एकदम परफेक्ट था। उन्होंने एक लिनेन को-ऑर्ड सेट पहना, जो गर्मी में स्टाइलिश के साथ आरामदायक भी होता है। इस सेट में एक क्रॉप शर्ट था, जिसकी फिटिंग आरामदायक थी। कमर तक पहुंचती यह शर्ट ना सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि मॉडर्न युथ के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन भी है। शर्ट पर मैचिंग रेड बटन थे, जो आजकल ट्रेंड में चल रहे हैं।
सारा की एक्सेसरीज कमाल की थी
सारा की एक्सेसरीज में भी अलग नजर आ रही थी। उन्होंने एक ग्रीन कलर का नेकलेस पहना, जो उनकी पर्सनैलिटी में एक पॉजिटिव और सॉफ्ट टच जोड़ता है। साथ में गोल्डन टॉप्स और सिर पर रखा स्लिम फ्रेम वाला सनग्लास, जो उन्हें ग्लैमर लुक दे रहा था।
जनरेशन Z के लिए ये लुक क्यों खास है?
आज की यंग जनरेशन फैशन में जितनी ग्लैम चाहती है, उतना ही कंफर्ट भी चाहती है। इसलिए सारा का लिनेन को-ऑर्ड सेट इसका परफेक्ट उदाहरण है।
किसी तरह की ज्यादा चमकीली ड्रेस नहीं चाहिए होती, कोई दिखावा नहीं चाहिए होता, इसलिए एक ऐसा स्टाइल जो हर लड़की अपनाना चाहेगी, वो सारा का को-ऑर्ड सेट है।
सारा तेंदुलकर का ये समर आउटफिट सिर्फ एक फैशन चॉइस नहीं, बल्कि एक मैसेज है कि स्टाइल में दिखावा नहीं, सादगी और समझ होनी चाहिए। जनरेशन Z के लिए वो सिर्फ एक सेलिब्रिटी की बेटी नहीं, बल्कि एक रियल, रिलेटेबल फैशन आइकन बन चुकी हैं।
