ईशा देओल ने पिता को दी भावुक विदाई: Video में धर्मेंद्र की पहली पत्नी, सनी-बॉबी और हेमा समेत परिवार की झलक दिखी

ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र को दी भावुक श्रद्धांजलि
X

ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र को दी भावुक श्रद्धांजलि

अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने पिता और बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र को एक भावुक श्रद्धांजलि दी। उन्होंन एक वीडियो शेयर किया जिसमें धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर, उनके बच्चे सनी और बॉबी देओल सहित परिवार की झलक शामिल है।

Dharmendra Family: अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने दिवंगत पिता और हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र को एक भावुक श्रद्धांजलि पेश की है। ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया जिसमें धर्मेंद्र के फिल्मों से लेकर निजी जीवन तक के कई अनदेखे पलों को शामिल किया गया है। खास बात यह रही कि इसमें उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर, और उनके बेटे सनी देओल व बॉबी देओल के साथ बीते पारिवारिक पलों की अनदेखी तस्वीरें भी दिखाई गईं।

ईशा की भावुक पोस्ट में दिखा पूरा परिवार

गुरुवार को ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें धर्मेंद्र के शानदार फिल्मी सफर की झलकियों के साथ एक अनदेखी क्लिप भी थी- जिसमें दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार उन्हें एक अवॉर्ड समारोह में सराहते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर, उनके चार बच्चों- सनी, बॉबी, विजेता और अजीता देओल- के साथ कई पुरानी फैमिली फोटो शामिल थे। साथ ही ईशा और अहाना के बचपन के पलों, हेमा मालिनी के साथ बिताए समय और धर्मेंद्र, सनी, बॉबी की ऑन-स्क्रीन शेयरिंग के क्लिप भी देखने को मिले।

वीडियो में धर्मेंद्र के पोते करण देओल के साथ उनका एक खूबसूरत पल भी शामिल किया गया। वीडियो के अंत में उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' से उनका अंतिम दृश्य दिखाया गया, जिसमें उनकी भावुक आवाज सुनाई देती है- “ज़िंदगी बिल्कुल इन बर्फ़ की रेशों की तरह ही तो है… पल भर ठहरती है और पिघल जाती है।”

ईशा ने इस वीडियो पर कोई कैप्शन नहीं लिखा और कमेंट्स सेक्शन बंद कर दिया।

दोनों परिवारों की अलग-अलग प्रार्थना सभाएं

हाल ही में धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए देओल परिवार की ओर से मुंबई और दिल्ली में अलग-अलग प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं। 27 नवंबर को सनी और बॉबी देओल ने मुंबई में प्रार्थना सभा रखी, जिसमें फिल्म जगत की कई हस्तियाँ शामिल हुईं।

वहीं, 11 दिसंबर को हेमा मालिनी, ईशा और अहाना ने दिल्ली में एक अलग प्रार्थना सभा आयोजित की। इससे पहले हेमा ने मुंबई में सनी और बॉबी द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा नहीं लिया था और उसी दिन अपने निवास पर अलग समारोह किया था।

धर्मेंद्र की विरासत

धर्मेंद्र, जिन्होंने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी, चार बच्चों के पिता बने- सनी, बॉबी, विजेता और अजीता। बाद में उन्होंने हेमा मालिनी से विवाह किया, जिनसे उनकी दो बेटिया- ईशा और अहाना हैं। 24 नवंबर 2024 को 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र का निधन हो गया, ठीक उनके 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story