Emraan Hashmi: इमरान हाशमी को हुआ डेंगू; पवन कल्याण संग तेलुगु डेब्यू 'OG' की शूटिंग रुकी

Emraan Hashmi Diagnosed With Dengue, Pawan Kalyan Starrer OGs Shooting Halts
X

इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, जानिए हेल्थ अपडेट

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि वह अपनी पहली तेलुगु फिल्म OG की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए।

Emraan Hashmi: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के स्वास्थ को लेकर बड़ी खबर आई है। एक्टर डेंगू का शिकार हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में प्री-मॉनसून के चलते जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर जलजनित बीमारियों में भी तेजी से इजाफा हुआ है। इसी के चलते 'टाइगर 3' फेम इमरान हाशमी भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं।

‘OG’ की शूटिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत
एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान हाशमी अपनी पहली तेलुगु फिल्म OG की शूटिंग कर रहे थे, जब उनकी तबीयत बिगड़ गई। शूटिंग लोकेशन गोरेगांव की आरे कॉलोनी में स्थित थी जो घने जंगल और मच्छरों की अधिकता के लिए जानी जाती है। एक सूत्र ने बताया, "शूटिंग के दौरान इमरान को डेंगू जैसे लक्षण महसूस हुए, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरी सलाह ली और जांच करवाई। रिपोर्ट्स में डेंगू की पुष्टि हुई।"

शूटिंग से लिया ब्रेक
सूत्र ने यह भी बताया कि इमरान ने बीमारी की पुष्टि होते ही फिल्म के निर्माताओं को सूचना दी और कुछ दिनों के लिए शूटिंग से ब्रेक लेने का फैसला लिया। टीम ने भी सहबमति जताते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी।

बेड रेस्ट पर हैं इमरान
खबर है कि फिलहाल इमरान हाशमी अपने घर पर रेस्ट कर रहे हैं। हालांकि उनकी बीमारी की गंभीरता के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह कम से कम एक हफ्ते तक शूटिंग से दूर रहेंगे। डॉक्टर्स की अनुमति मिलने के बाद ही वह सेट पर वापस लौटेंगे।

इमरान हाशमी का OG से तेलुगु डेब्यू
फिल्म OG से इमरान हाशमी तेलुगु सिनेमा में कदम रख रहे हैं। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में टॉलीवुड सुपरस्टार पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं, जबकि प्रियांका मोहन फीमेल लीड निभा रही हैं। इमरान फिल्म में मेन विलेन के रूप में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन साहो फेम सुजीत कर रहे हैं और इसे RRR जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले DVV एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है। यह फिल्म 25 सितंबर, 2025 को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story