एल्विश यादव को बेकाबू भीड़ ने घेरा: फैंस के बीच मुश्किल से बचते-बचाते निकले; लोगों ने मजाक में कहा- 'सिस्टम हैंग हो गया'

Elvish Yadav | Instagram
Elvish Yadav mobbed: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और रियलिटी शो पर्सनैलिटी एल्विश यादव अब बॉलीवुड और सोशल मीडिया के बादशाह बन चुके हैं। हाल ही में एल्विश ईस्ट दिल्ली में एक स्टोर लॉन्च इवेंट के लिए पहुंचे जहां उन्हें जबरदस्त फैंस का प्यार मिला। हालांकि इस दौरान वह फैंस की भारी भीड़ के बीच फंस गए।
जब वह सोमवार को इवेंट के लिए पहुंचे, तो उनके साथ भारी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद फैंस का हुजूम उन्हें घेरने पहुंच गया। जैसे ही वह अपनी कार से बाहर निकले, फैंस ने उन्हें घेर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एल्विश को पुलिस अधिकारियों और उनकी सुरक्षा टीम के बीच में से रास्ता बनाते हुए अपनी कार तक पहुंचाया जाता है। हालांकि, वह सुरक्षित रूप से अपनी कार तक पहुंचे, लेकिन भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था की चुनौती साफ नजर आ रही थी।
इंटरनेट पर लोगों ने लिए मजे
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर नेटिज़न्स ने मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, "भाई गली है, मैनेजमेंट कुछ नहीं कर सकता, एल्विश का इवेंट सिर्फ ग्राउंड में ही पॉसिबल है अब।" वहीं, एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "सिस्टम हैंग गो गया आज तो, एल्विश भाई का भी!"
System hang ho gya aaj to elvish bhai ka bhi 😭😂#ElvishYadav https://t.co/IrCWfZ44QK
— 𓆩𝑩𝒊𝒕𝒕𝒖𓆪 (@Bittu7788) January 12, 2026
सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर भी कई यूजर्स ने टिप्पणी की। एक यूजर ने ट्वीट किया, "सबको पता है एल्विश के कारण मस्सिव क्राउड होता है ग्राउंड पे, तो ये बिना बैरिकेडिंग के कौन सा इवेंट हो रहा था? वही सिचुएशन मॉल में भी हुई थी, ये सिक्योरिटी के लिए सही नहीं है। बंदा पिंच किया और इवेंट भी 10 मिनट में ओवरक्राउडिंग के कारण कैंसल कर दिया।"
Bhai gali h management kuch nahi kar sakta elvish ka event sirf ground me possible h ab
— Director sahab (@maheshmati_20bc) January 12, 2026
कौन हैं एल्विश यादव?
एल्विश यादव भारतीय यूट्यूबर, इंफ्लुएंसर और रियलिटी टीवी पर्सनैलिटी के तौर पर जाने जाते हैं। उनकी सोशल मीडिया स्केचेस और कंटेंट ने उन्हें लाखों फैंस दिलाए हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद, उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है। इसके अलावा, उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज़ और वेब शो में भी अभिनय किया है।
