ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस: युवराज सिंह, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला की करोड़ों की संपत्ति जब्त; ED की बड़ी कार्रवाई

बेटिंग ऐप मामले में ईडी ने कई बड़ी हस्तियों की संपत्ति जब्त की।
Betting app case: अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने शुक्रवार को इस मामले में करीब ₹7.93 करोड़ की संपत्तियां अटैच कीं। इस कार्रवाई के बाद खेल, फिल्म और राजनीति जगत से जुड़े कई चर्चित नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।
इस मामले में क्रिकेटर युवराज सिंह, उर्वशी रौतेला समेत कई हस्तियों की संपत्ति अटैच की गई हैं। जांच एजेंसी कथित तौर पर बेटिंग ऐप से जुड़े वित्तीय लेन-देन की गहराई से पड़ताल कर रही है।
The Enforcement Directorate has attached movable and immovable assets valued at Rs 7.93 crore belonging to Yuvraj Singh, Robin Uthappa, Urvashi Rautela, Sonu Sood, Mimi Chakraborty, Ankush Hazra and Neha Sharma under the provisions of the Prevention of Money Laundering Act…
— ANI (@ANI) December 19, 2025
जांच के घेरे में आए कई सेलेब्स
सूत्रों के अनुसार, जिन हस्तियों की संपत्तियां इस कार्रवाई में अटैच की गई हैं, उनमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, नेहा शर्मा, तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती, और क्रिकेटर अंकुश हजारा शामिल हैं।
इतनी संपत्तियां हुईं जब्त
युवराज सिंह – ₹2.5 करोड़
रॉबिन उथप्पा – ₹8.26 लाख
उर्वशी रौतेला - ₹2.02 करोड़ (उनकी मां के नाम पर दर्ज)
सोनू सूद - ₹1 करोड़
मिमी चक्रवर्ती - ₹59 लाख
नेहा शर्मा - ₹1.26 करोड़
अंकुश हजारा- ₹47.20 लाख
ईडी की इस ताजा कार्रवाई से मौजूदा चरण में अटैच की गई संपत्तियों का कुल मूल्य ₹7.93 करोड़ बताया जा रहा है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
यह पहला मौका नहीं है जब 1xBet मामले में हाई-प्रोफाइल हस्तियों पर ईडी की कार्रवाई हुई हो। इससे पहले एजेंसी ने क्रिकेटर शिखर धवन से जुड़े करीब ₹4.55 करोड़ और पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना से संबंधित ₹6.64 करोड़ की संपत्तियां अटैच की थीं।
इस मामले में अब तक कुल ₹19.07 करोड़ की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। ईडी सूत्रों का कहना है कि जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में इस केस में और भी कार्रवाई हो सकती है।
फिलहाल, सभी संबंधित हस्तियों की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है, जबकि ईडी इस पूरे नेटवर्क के वित्तीय पहलुओं को खंगालने में जुटी हुई है।
