Trending: कौन है 'दुनिया हसीनों का मेला' की असली बैकग्राउंड डांसर? इन मशहूर गानों में भी आ चुकीं नजर

जैनिए कौन हैं 'दुनिया हसीनों का मेला' की असली बैकग्राउंड डांसर
Duniya Haseeno Ka mela Song: आर्यन खान की हालिया डेब्यू वेब सीरीज ‘The Ba*ds of Bollywood’ की खूब चर्चा हो रही है। सीरीज के क्लाइमैक्स में एक बड़ा सस्पेंस रिवील होता है जब बॉबी देओल का मशहूर गाना ‘दुनिया हसीनों का मेला’ बैकग्राउंड में बजता है। सीरीज में इस गाने को VFX के जरिए बदला है जिसमें बॉबी के साथ नाच रही एक बैकग्राउंड डांसर की जगह मोना सिंह नजर आती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इसके ओरिजनल गाने में बैकग्राउंड डांसर कौन थीं?
आपको बता दें, इस गाने में असली परफॉर्मर थीं भानु खान, जिन्हें अब लोग फिर से याद कर रहे हैं।
कौन हैं भानु खान?
बहुत कम लोग जानते हैं कि 'दुनिया हसीनों का मेला' गाने में ग्लैमरस बारटेंडर के रूप में जो महिला डांस करती नजर आई थीं, वह भानु खान थीं जो 90 के दशक में मशहूर गानों में बैकग्राउंड डांसर रही हैं। सफेद आउटफिट में उनका स्टाइल, एक्सप्रेशन और स्क्रीन प्रेज़ेंस 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर छा गया था।
भानु खान के यादगार गाने
भानु का चेहरा तो लोगों को याद रहा, लेकिन उनका नाम अक्सर अनसुना ही रह गया। वो 90 के दशक की कई हिट फिल्मों के आइटम सॉन्ग्स में नज़र आ चुकी हैं। भानु खान ने सिर्फ ‘गुप्त’ ही नहीं, बल्कि कई अन्य यादगार गानों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, जैसे-
