Drishyam 3 release date: शाहरुख खान की ‘किंग’ से भिड़ेगी अजय देवगन की 'दृश्यम 3'? जानिए कब होगी रिलीज

दृश्यम 3 की रिलीज डेट का ऐलान: क्या शाहरुख खान की ‘किंग’ से टकराएगी अजय देवगन की फिल्म?
X

'दृश्यम 3' की रिलीज डेट सामने आ गई है, जिसका क्लैश शाहरुख की 'किंग' से हो सकता है।

अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 3' की रिलीज़ डेट का ऐलान हो गया है। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आएगी जिसका बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की बड़ी फिल्म किंग के साथ क्लैश हो सकता है।

Drishyam 3 release date: अजय देवगन लगातार फ्रेंचाइज़ी फिल्मों में नजर आ रहे हैं। इस साल उन्हें 'रेड 2', 'सन ऑफ सरदार 2' और 'दे दे प्यार दे 2' में देख चुके हैं। अगले साल उनकी 'धमाल 4' की रिलीज़ भी तय है, इसी बीच अब उनकी फिल्म 'दृश्यम 3' की रिलीज़ डेट का भी आधिकारिक रूप से ऐलान हो गया है। खबर है कि इस फिल्म का शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म किंग से टकराव हो सकता है।

बता दें, फिल्म 'दृश्यम 3' अगले साल, यानी 2 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर फैंस को यह खुशखबरी दी और एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “आख़िरी हिस्सा बाकी है। इन सिनेमा हॉल्स ऑन 2 अक्टूबर, 2026।”

क्या होगा बॉक्स ऑफिस टकराव?

हालांकि शाहरुख खान की फिल्म किंग की रिलीज़ डेट आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म गांधी जयंती के वीकेंड पर रिलीज़ हो सकती है। ऐसे में संभावना है कि अजय देवगन और शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने आ जाएं।

अगर यह टकराव होता है, तो यह पहली बार नहीं होगा जब अजय देवगन की फिल्म शाहरुख की फिल्म से टकराए। 2012 में अजय की सन ऑफ सरदार और शाहरुख की जब तक है जान दिवाली के मौके पर एक साथ रिलीज़ हुई थी। दोनों फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन जब तक है जान ने ₹120.87 करोड़ कमाए, जबकि सन ऑफ सरदार का कलेक्शन ₹105.10 करोड़ रहा।

किंग की रिलीज़ डेट पर निगाह

फिलहाल सभी हॉल्स पहले से ही दूसरी फिल्मों के लिए बुक हैं। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि शाहरुख की फिल्म किंग की रिलीज़ कब होगी और क्या यह दृश्यम 3 से टकराएगी या किसी गैर-हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज़ होगी।

'दृश्यम 3' का कास्ट

अजय देवगन के अलावा फिल्म में तबू और श्रिया सरन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। पिछले भाग में अक्षय खन्ना भी थे, लेकिन घोषणा वीडियो में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story