Serial Updates: CID 2 से कटा इस एक्टर का पत्ता? मशहूर किरदार को हटाने पर मेकर्स पर भड़के फैंस

सीआईडी 2
CID एकमात्र ऐसा शो है जो भारतीय टेलीविजन में सबसे लंबे समय तक चलने वाली टेलीविजन सीरीज में से एक माना जाता है। 1998 में पहली बार प्रसारित किया गया यह टीवी शो 2018 तक चला जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। हालांकि, निर्माताओं ने 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिट क्राइम ड्रामा शो के सीजन 2 में इसके प्रतिष्ठित पात्रों को वापस लाने का फैसला किया। दर्शकों ने इस नए सीजन में अब तक कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अब एक और पुराने किरदार को शो से हटाया जा सकता है।
इस किरदार का होगा एंड?
ये फेमस किरदार है डॉक्टर सालुंखे का। रिपोर्ट्स हैं कि डॉ सालुंखे का सफर शो से समाप्त हो गया है। हाल के एपिसोड में जिस तरह से उनके जाने का सीन दिखाया गया, उससे दर्शक काफी नाराज हैं। फैंस शो में डॉक्टर सालुंखे को हटाने के पीछे "मूर्खतापूर्ण" कहानी गढ़ने की आलोचना कर रहे हैं।
Dr. Salunkhe & traitor ? Most shocking & highly unacceptable thing I saw in cid... this man gave his 27 years to Cid, log forensic unki vajah se jante hai & he is traitor. I really hope it's plan, bcoz we can't accept this. He is OG team member of Cid @Narendragupt#cid #cid2 pic.twitter.com/8a7XRTt3hf
— Shubhangi (@AnAdityan) June 8, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, "डॉ. सालुंखे को कैसे गद्दार बना दिया? उसने तो डीएनए रिपोर्ट चेक करके बोला कि ये एसीपी प्रद्युम्न है, अच्छा होता एसीपी आयुष्मान को गद्दार बनाता, वो तो एसीपी प्रद्युम्न के तस्वीर को आग लगाता था, उसके सिक्के पर एक तरफ नजर गैंग था और दूसरा एसीपी।"
Dr Salunkhe ko kaise traitor bana diya? usne to DNA report check karke bola ki ye ACP Pradyuman hai, achha hota ACP Ayushman ko traitor banata,wo to ACP Pradyuman ke tasbir ko ag lagata tha, uske coin pe ek taraf eye gang tha aur dusri aur ACP @SonyTV@Banijayasia#CID2#CID pic.twitter.com/6hEVPEpx2J
— Raj (@riyagemraj) June 8, 2025
बता दें, हाल ही में टीवी अभिनेता पार्थ समथान ने सीआईडी 2 में एसीपी आयुष्मान की भूमिका निभाई थी। कुछ एपिसोड के बाद उनका रोल खत्म कर दिया गया। वहीं डॉक्टर सालुंखे को शो से हटाने की खबरें फैंस को निराश कर रही हैं।