Don't be shy movie: 'डार्लिंग्स' के बाद 'डोंट बी शाय' लेकर आ रहीं आलिया भट्ट, बहन शाहीन के साथ करेंगी प्रोड्यूस

आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ अगली फिल्म 'डोंट बी शाय' प्रोड्यूस करेंगी।
Don't be shy movie: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट बतौर प्रोड्यूसर अपने सफर को लगातार आगे बढ़ा रही हैं। साल 2022 में डार्लिंग्स के साथ प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखने के बाद, आलिया अब एक और नई फिल्म लेकर आ रही हैं। इस बार खास बात यह है कि वह इस प्रोजेक्ट में अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ मिलकर काम कर रही हैं। दोनों मिलकर प्राइम वीडियो की आगामी ओरिजिनल फिल्म ‘डोंट बी शाय’ को प्रोड्यूस कर रही हैं।
आलिया भट्ट का ऐलान
शुक्रवार को प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक खास अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया, जिसमें आलिया और शाहीन फिल्म के चयन की प्रक्रिया के बारे में बात करती नजर आईं। वीडियो में दोनों बहनें बताती हैं कि कई एक्शन फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद वे कुछ अलग, कुछ ज्यादा दिल से जुड़ी कहानी की तलाश में थीं। इसी तलाश ने उन्हें डोंट बी शाय तक पहुंचाया।
पोस्ट के कैप्शन में भी फिल्म की झलक देखने को मिली, जिसमें लिखा है- 'इस कहानी में रोमांस है, हार्टब्रेक है, गाने हैं, लड़कियां हैं, लड़के हैं और यहां तक कि एक कछुआ भी।' इस अनोखे अंदाज़ ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी।
फिल्म के बारे में
डोंट बी शाय को आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट ने अपने प्रोडक्शन बैनर एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर ग्रिश्मा शाह और विकेश भूतानी हैं। इसकी कहानी और निर्देशन स्रीति मुखर्जी ने संभाला है। फिलहाल फिल्म की कास्ट का खुलासा नहीं किया गया है।
कहानी 20 साल की श्यामिली ‘शाय’ दास के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लगता है कि उसकी ज़िंदगी पूरी तरह से प्लान के मुताबिक चल रही है। लेकिन अचानक आए कुछ अनएक्सपेक्सटेड मोड़ उसकी दुनिया को उलट-पुलट कर देते हैं और उसे खुद को नए सिरे से समझने का मौका मिलता है।
