' दो दीवाने सहर में' का टीजर रिलीज: मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी लेकर आए अनोखी लव स्टोरी

मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर दो दीवाने शहर में का टीज़र रिलीज
X

मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर 'दो दीवाने शहर में' का टीज़र रिलीज

बॉलीवुड की अगली फिल्म 'दो दीवाने सहर में' का टीज़र रिलीज़ हो गया है। इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे जिसमें नए जमाने की लव स्टोरी की झलक दिखाई गई है।

Do Deewane Seher Mein teaser: बॉलीवुड फैंस के लिए एक और नई फिल्म तैयार है। रोमांटिक-ड्रामा 'दो दीवाने सहर में' का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस टीज़र में एक इमोशनल और दिल छू लेने वाली लव स्टोरी की झलक पेश है जो रिश्तों की उलझन और इमोशनल इन्सिक्योरिटी के बीच खड़े दो कपल की कहानी पर बेस्ड है।

टीजर में दिखी नई रोमांस की झलक

टीजर की शुरुआत एक सॉफ्ट और रोमांटिक अंदाज में होती है, जहां लड़का और लड़की एक-दूसरे को पूरी तरह समझने से पहले खुद को समझने की कोशिश कर रहे हैं। सिद्धांत और मृणाल के किरदार रिश्तों की ग्रे ज़ोन को उजागर करते हैं, जिसमें इन्सिक्योरिटी, हिचकिचाहट और सॉफ्ट इमोशन्स का एहसास मिलता है।

एक खास बात यह है कि टीज़र में 1977 के क्लासिक गीत 'दो दीवाने सहर में' का इस्तेमाल किया गया है। गुलज़ार द्वारा लिखे गए इस गीत को भूपिंदर सिंह और रुनाल लैला ने गाया था और यह फिल्म 'घरोंदा' में अमोल पालेकर और ज़रीना वहाब पर आधारित था। इस गीत के इस्तेमाल से टीज़र में नॉस्टैल्जिया का भाव जुड़ा है और पुराने जमाने के रोमांस को आधुनिक सिनेमा के अंदाज से जोड़ा गया है।

टीज़र में मुंबई की सी-लिंक जैसी शहर की जगहों से लेकर शांत, बर्फीली वादियों तक की जर्नी दिखाई गई है, जो दिखाती है कि प्यार हर जगह और हर पल महसूस किया जा सकता है।

फिल्म के बारे में

दो दीवाने शहर में संजय लीला भंसाली द्वारा प्रस्तुत है, जो अपने रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर्स में संजय लीला भंसाली, प्रेर्णा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भारत कुमार रंगा शामिल हैं।

फिल्म 'दो दीवाने सहर में' 20 फरवरी 2026 के वेलेंटाइन वीक पर रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story