Diya Mirza: सादगी में भी कमाल लगीं एक्ट्रेस दिया मिर्जा, गुलाबी सूट में एयरपोर्ट पर बिखेरा जादू

आज के दौर में जब ग्लैमर और तड़क-भड़क को ही फैशन का पैमाना मान लिया गया है, ऐसे में अगर कोई सेलेब्रिटी सादगी से दिल जीत ले, तो वो खास होता है। एक्ट्रेस दिया मिर्जा कुछ ऐसा ही करती नजर आईं, जब उन्हें हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उन्होंने एक बार फिर बता दिया कि रॉयल्टी सिर्फ लुक और कपड़ों से नहीं, बल्कि सिंपल रहने में होती है।
दिया मिर्जा का सिंपल एयरपोर्ट लुक
एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं दिया मिर्जा ने अपने आउटफिट से ये दिखा दिया कि स्टाइलिश दिखने के लिए ज्यादा मेकअप या हेवी ड्रेसेस की जरूरत नहीं होती। उन्होंने गुलाबी रंग का सिंपल सूट पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सूट का कलर उनके नेचुरल स्किन टोन पर बहुत प्यारा लग रहा था और उनकी पर्सनैलिटी को और भी निखार रहा था।
दिया मिर्जा की चप्पल कैसी थी
दिया ने अपने लुक को बेहद सहज और आरामदायक रखा। उन्होंने अपने आउटफिट के साथ साधारण फ्लैट चप्पल पहनी थी, जिससे साफ पता चलता है कि उनके लिए फैशन का मतलब है, कम्फर्ट विद स्टाइल।
कम एक्सेसरीज का किया चुनाव
लुक को पूरा करने के लिए दिया ने ब्लैक सनग्लासेस लगाए थे और हाथ में एक घड़ी पहनी थी। एक्सेसरीज का चयन बहुत सोच-समझकर किया गया था, जो उन्हें और भी सुंदर दिखा रहा था।
नो हेवी मेकअप को चुना
दिया ने एयरपोर्ट लुक के लिए कोई हेवी मेकअप नहीं किया था। उनका फेस नेचुरल ग्लो कर रहा था, जो इस बात का संकेत है कि सेल्फकेयर और संतुलित लाइफस्टाइल ही असली ब्यूटी सीक्रेट है।
एक्ट्रेस दिया मिर्जा का यह एयरपोर्ट लुक इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि सिंपल रहकर भी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखा जा सकता है। उन्होंने ना सिर्फ फैशन बल्कि आत्मविश्वास से भी लोगों को प्रभावित किया। अगर आप भी अगली बार एयरपोर्ट लुक प्लान कर रही हैं, तो दिया मिर्जा जैसे सूट को ट्राई कर सकती हैं।
