Divorce: दिव्या अग्रवाल शादी के डेढ़ साल बाद ले रहीं तलाक? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
X

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने 2024 में अपूर्व पडगांवकर से शादी की थी। 

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल और उनके पति अपूर्व पडगांवकर के बीच अलगाव की अफवाहें सामने आ रही हैं। शादी के डेढ़ साल बाद क्या दोनों तलाक ले रहे? जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा।

Divya Agarwal Divorce Rumour: रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल और उनके पति अपूर्व पडगांवकर के बीच अनबन की अफवाहें सामने आई हैं। फरवरी 2024 में पारंपरिक मराठी रीति-रिवाज से शादी करने वाले इस जोड़े को लेकर हाल ही में ये कयास लगाए जा रहे थे कि शादी के महज डेढ़ साल बाद दोनों अलग हो सकते हैं। हालांकि अब दिव्या ने खुद सामने आकर इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट से दिया जवाब

23 जुलाई को दिव्या अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति अपूर्व के साथ एक मिरर सेल्फी शेयर की। फोटो में दोनों के ऊपर मज़ेदार कैप्शन बबल्स लगे थे। दिव्या की ओर से लिखा था, "पोस्ट कर देती हूं, वरना मीडिया सेपरेट बोलेगी," वहीं अपूर्व के बबल में लिखा था, 'क्या फर्क पड़ता है?'

इससे साफ हो गया है कि दिव्या और अपूर्व के रिश्ते में अलगाव की खबरें केवल अफवाह हैं और उन्होंने खुद करारा जवाब देते हुए अफवाहें फैलाने वालों की बोलती बंद कर दी है।

ये भी पढ़ें- तनुश्री दत्ता का भावुक वीडियो वायरल, कहा – "अपने ही घर में सालों से झेल रही हूं हैरासमेंट"

यह पहली बार नहीं है जब दोनों के रिश्ते पर सवाल उठे हों। मई 2024 में, शादी के कुछ महीनों बाद, दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम से अपूर्व के साथ सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं, जिससे अफवाहों को और हवा मिली थी।

कौन हैं दिव्या अग्रवाल?

दिव्या का एंटरटेनमेंट जगत का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ब्यूटी कॉन्टेस्ट से की और फिर रियलिटी टीवी शो की दुनिया में कदम रखा। उन्हें एमटीवी स्प्लिट्सविला 10 से पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद वह बिग बॉस 11 में प्रियांक शर्मा की गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आई थीं। वह बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन (2021) की विनर रही थीं। उनका नाम एक्टर-मॉडल वरुण सूद से साथ भी जुड़ा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story