दिशा पाटनी फायरिंग केस: बरेली पुलिस को मिली सफलता, 25 हजार का इनामी अपराधी और साथी मुठभेड़ में गिरफ्तार

बरेली पुलिस को मिली सफलता, 25 हजार का इनामी अपराधी और साथी मुठभेड़ में गिरफ्तार
X
दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश रामनिवास और हरियाणा निवासी अनिल गिरफ्तार।

Disha Patani Firing cas: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग मामले में बरेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार (19 सितंबर) शाम शाही थाना क्षेत्र के दुनका–बिहारीपुर रोड पर किच्छा नदी पुल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी व 25 हजार का इनामी रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से 32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और चार खोखे बरामद किए गए।

पुलिस की बहादुरी, आरोपी का कबूलनामा

एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार, गोली रामनिवास के पैर में लगी है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाली टीम में शामिल था। वारदात के बाद से वह फरार था। गिरफ्तारी के बाद उसने दहशत में कहा कि वह अब कभी यूपी में कदम नहीं रखेगा, क्योंकि यहां “बाबा की पुलिस” के सामने कोई टिक नहीं सकता।

रेकी करने वाला साथी भी गिरफ्तार

मुठभेड़ में पुलिस ने एक और आरोपी अनिल पुत्र सतीश, निवासी सोनीपत (हरियाणा) को भी दबोचा। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई। यही बाइक दिशा पाटनी के घर की रेकी में इस्तेमाल की गई थी।

कहां का रहने वाला है आरोपी?

जांच में सामने आया कि गिरोह के तार राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों से जुड़े हैं।

  • रामनिवास – मूल निवासी अजमेर, राजस्थान
  • अनिल – निवासी सोनीपत, हरियाणा

पुलिस के अनुसार यह गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा था और सेलेब्रिटी घरों पर फायरिंग कर दहशत फैलाना चाहता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story