Disha Patani House Firing: दिशा पटानी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर एनकाउंटर में ढेर, बरामद हुए विदेशी हथियार

disha patani House firing-accused-killed-encounter-ghaziabad
X

disha patani House firing

पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दिशा पटानी के बरेली स्थित घर पर हमला करने वाले शूटरों को गाजियाबाद में एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। आरोपियों के पास से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि दिशा पटानी के घर पर फायरिंग आध्यात्मिक गुरुओं के खिलाफ टिप्पणी का बदला लेने के लिए की गई थी।

Disha Patani House firing: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के बरेली स्थित आवास के बाहर हुई फायरिंग मामले में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बुधवार (17 सितंबर) को गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में दो आरोपी - रविंद्र (उर्फ कुल्लू) और अरुण—को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भागने के फिराक में थे, लेकिन मुठभेर में दोनों मार गिराए गए। उत्तर प्रदेश एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।

दिशा पटानी के बरेली स्थित घर हुई थी फायरिंग

घटना 12 सितंबर की तड़के करीब 3:30 बजे हुई, जब दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल पर आए और दिशा पटानी के घर की ओर फायरिंग शुरू कर दी। पटानी के पिता जगदीश सिंह पटानी ने बताया कि हमलावरों ने 10-15 राउंड तेजी से चलाए। जिससे घर वाले डर गए और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इस हमले के बाद परिवार सुरक्षा के सिलसिले में अधिकारियों से संपर्क में रहा।

सोशल मीडिया पोस्ट में ली हमले की जिम्मेदारी

हमले के कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें गोल्डी बराड़ के सहयोगियों से जुड़े एक अकाउंट ने हमला स्वीकार करने जैसा संदेश दिया और इसे 'जवाबी कार्रवाई' बताया गया। पोस्ट में कहा गया कि यह प्रतिक्रिया उन टिप्पणियों के खिलाफ है जो कुछ धार्मिक आस्थाओं और साधुओं के बारे में कही गई थीं। हालांकि यह पोस्ट अगले दिन सुबह (13 सितंबर) हटा दी गई और संबंधित अकाउंट को भी बंद कर दिया गया।

STF-Delhi Police की कार्रवाई

रिपोर्ट्स के अनुसार, STF के नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की एक संयुक्त टीम को ट्रोनिका सिटी में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली। टीम ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मौके से हथियार और कारतूस बरामद

ADG (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश ने बताया कि मौके से ग्लॉक पिस्टल, जिगाना पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। बरामद हथियार और कारतूस की जांच और सिंगल-शॉट व बॉलिस्टिक रिपोर्ट पुलिस करवा रही है ताकि पता चल सके हथियार कहां से आए और इन्हें किसने सप्लाई किया।

आरोपियों के गैंग कनेक्शन

यूपी एसटीएफ ने आरोपियों का संबंध गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोडारा के गिरोहों से जोड़ा है। प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि रविंद्र (कुल्लू) और अरुण का नेटवर्क आरोपी गैंग्स से जुड़ा हुआ था और दोनों पर कई आपराधिक मामलों की छानबीन जारी है। पुलिस अब उन लिंक-अप्स की जांच कर रही है जिनके जरिए यह हमला प्लान और फंडेड हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story