11 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं दीपिका कक्कड़: 14 घंटे चली थी लिवर कैंसर की सर्जरी; शेयर की Photos

dipika kakar discharged after liver cancer surgery, shoaib ibrahim shares health update
X

दीपिका कक्कड़

जून की शुरुआत में दीपिका कक्कड़ ने बताया था कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है। इसके लिए उन्हें 14 घंटे लंबी सर्जरी से गुजरना पड़ा था।

Dipika Kakar: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ अब अस्पताल से घर लौट आई हैं। उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि दीपिका की स्टेज 2 लिवर कैंसर की 14 घंटे लंबी सर्जरी चली थी जिसके 11 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हालांकि, शोएब ने यह भी कहा कि इलाज का यह सिर्फ एक हिस्सा है, आगे की राह अभी बाकी है।

शोएब ने दी वाइफ दीपिका की हेल्थ अपडेट
शोएब ने कहा, "दीपिका को 11 दिन बाद डिस्चार्ज किया गया है और हम एक चेकअप के लिए अस्पताल आए हैं। ये कुछ दिन हमारे लिए बहुत मुश्किल भरे रहे, लेकिन सबकी दुआओं और सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हूं। सर्जरी ठीक से हो गई है और दीपिका अब धीरे-धीरे रिकवरी कर रही हैं। लेकिन अभी कई पड़ाव और भी हैं, जिन पर हमें ध्यान देना होगा।"

उन्होंने बताया कि दीपिका को हर हफ्ते फॉलोअप के लिए अस्पताल आना होगा, क्योंकि उनका ट्यूमर कैंसरस (malignant) था और डॉक्टरों को आगे की स्थिति को लगातार मॉनिटर करना होगा।

डिस्चार्ज होने के बाद दीपिका ने शेयर की फोटोज
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वह डॉक्टर्स और स्टाफ के साथ मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवा रही हैं। साथ ही उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर्स का धन्यवाद भी जताया।

दीपिका कक्कड़ ने पोस्ट में लिखा- 11 दिन बाद अब मैं घर पर हूं... ट्यूमर से मुक्त... लेकिन यह इलाज का एक हिस्सा है... बाकी आने वाले समय में होगा... और मुझे यकीन है कि मैं इससे भी उबर जाऊंगी। ये 11 दिन मुश्किल थे लेकिन हमारे आस-पास मौजूद लोगों की वजह से चीजें आसानी से हो गईं... तकलीफ तो हुई लेकिन अस्पताल में सभी ने बहुत गर्मजोशी से सब संभाल लिया।

बता दें, दीपिका की सर्जरी में उनकी गॉल ब्लैडर (पित्ताशय) और लिवर का एक छोटा हिस्सा निकाला गया। शोएब ने व्लॉग में बताया कि दीपिका के गॉल ब्लैडर में पथरी थी, इसलिए वह भी निकालना पड़ा। लिवर का एक छोटा हिस्सा भी हटाना पड़ा क्योंकि वहीं ट्यूमर था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story