Dino Morea: ₹65 करोड़ के स्कैम में फंसे डिनो मोरिया! मीठी नदी घोटाला मामले में मुंबई पुलिस ने की पूछताछ

डिनो मोरिया से मुंबई पुलिस ने की पूछताछ
Dino Morea: मुंबई में चल रहे ₹65 करोड़ के मिठी नदी डीसिल्टिंग (गाद हटाने) घोटाले की जांच में फिल्म अभिनेता डिनो मोरिया का नाम सामने आया है। सोमवार को उन्हें मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पूछताछ के लिए तलब किया। डिनो सुबह करीब 11 बजे ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे जहां उनसे घंटों तक सवाल-जवाब किए गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच के दौरान डिनो मोरिया, उनके भाई सैंटिनो मोरिया और मुख्य आरोपी केतन कदम के बीच हुई कई फोन कॉल्स की जानकारी सामने आई है। इन कॉल रिकॉर्ड्स और वित्तीय लेन-देन को लेकर डिनो का नाम जांच के दायरे में आया है।
Actor Dino Morea is being questioned by EOW of the Mumbai Police in connection with the Mithi River cleaning scam. His name came up in the investigation for having connections with one of the arrested accused in the matter: Mumbai police
— ANI (@ANI) May 26, 2025
सामाचार एजेंसी ANI के अनुसार, "मीठी नदी सफाई घोटाले के सिलसिले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा अभिनेता डिनो मोरिया से पूछताछ कर रही है। इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी से संबंध होने के कारण जांच में उनका नाम सामने आया है।"
क्या है मिटी नदी डीसिल्टिंग घोटाला?
इस घोटाले में आरोप है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा मीठी नदी की गाद साफ करने के लिए जो मशीनें किराए पर ली गईं, उनके दाम असली कीमत से कहीं अधिक बताए गए। यह काम कथित तौर पर नगर निगम के कुछ अधिकारियों और निजी कंपनियों की मिलीभगत से किया गया।
- कुछ हफ्ते पहले, ईओडब्ल्यू ने केतन कदम और जयेश जोशी नामक दो बिचौलियों को गिरफ्तार किया था। केतन कदम, मुंबई की Woder India LLP कंपनी के निदेशक हैं, जो गाद सफाई सेवाएं देती है। जयेश जोशी, Virgo Specialties Pvt. Ltd. से जुड़े हैं, जो औद्योगिक उपकरण बनाती है।
- इन दोनों ने कथित रूप से नगर निगम के जल निकासी विभाग (SWD) और निजी सप्लायर्स के साथ मिलकर करोड़ों रुपये का घोटाला किया।
अब तक की जांच
अब तक इस मामले में 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है। डिनो मोरिया और उनके भाई से पूछताछ इस बात का पता लगाने के लिए की जा रही है कि क्या वे इस घोटाले की जानकारी में थे या उनकी भूमिका सिर्फ व्यक्तिगत संपर्क तक सीमित थी।
