Dining With The Kapoors: नई डॉक्यूमेंट्री में दिखेगी कपूर खानदान की शान, नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज

डाइनिंग विद द कपूर्स शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसमें कपूर परिवार की झलक देखने को मिलेगी।
X

Dining With The Kapoors शो में कपूर परिवार की झलक देखने को मिलेगी।

बॉलीवुड इंडस्ट्री का मशहूर नाम कपूर परिवार अपनी एक खास डॉक्यूमेंट्री सीरीज लेकर आ रहा है जिसका नाम Dining With The Kapoors है। इस शो में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, नीता कपूर, रणबीर कपूर समेत परिवार के अन्य सदस्य दिखाई देंगे।

Dining With The Kapoors release Date: बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक कपूर परिवार की कहानी अब दर्शकों के सामने आने वाली है। सदियों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी विरासत के लिए जाने जाने वाला ये कपूर परिवार अब अपने पारिवारिक रिश्ते, खानपान और सिनेमा के प्रति उनके प्यार को करीब से दिखाने के लिए एक खास डॉक्यूमेंट्री लेकर आ रही है। इसका नाम 'डाइनिंग विद द कपूर्स है' (Dining With The Kapoors)।

यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज राज कपूर की 100 साल की विरासत के जश्न को लेकर बनाई गई है। सीरीज में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, नीता कपूर, रणबीर कपूर, रणधीर कपूर, सैफ अली खान, अगस्त्य नंदा, नव्या नंदा और रिद्धिमा कपूर साहनी समेत कई कपूर के सदस्य नजर आएंगे।

रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान

ये शो नेटफ्लिक्स पर आएगा। मेकर्स और नेटफ्लिक्स ने शो की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया है कि डाइनिंग विद द कपूर्स 21 नवंबर 2025 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। प्लेटफॉर्म ने इंस्टाग्राम पर सीरीज का पोस्टर साझा करते हुए लिखा- "कपूर खानदान का लंच इनवाइट आ गया है...आप आमंत्रित हैं। 'डाइनिंग विद द कपूर्स' देखिए, 21 नवंबर को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।”

इस डॉक्यूमेंट्री को राज कपूर के नाती अरमान जैन ने बनाया है, जबकि इसे स्मृति मुंध्रा ने डायरेक्ट किया और इसकी राइटिंग भी उन्होंने की है।

क्या है कहानी और थीम?

यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज पारिवारिक रिश्तों, फूड-क्यूजाइन के दौरान परिवार की बातचीत, सिनेमा और कपूर्स की सिनेमा में विरासत के इर्द-गिर्द घूमती है। दर्शक इस शो में कपूर परिवार के निजी जीवन, उनके पारिवारिक आयोजनों और फिल्मों के प्रति उनके प्रेम को करीब से देख सकेंगे। शो में नीतू कपूर, करीना-करिश्मा, रणबीर कपूर समेत तमाम परिवार के लोग वास्तविक में बातचीत करते दिखेंगे।

कौन-कौन आएंगे नजर?
इस शो में शामिल मुख्य सदस्य हैं:

करीना कपूर खान
रणबीर कपूर
करिश्मा कपूर
रणधीर कपूर
सैफ अली खान
नीता कपूर
अगस्त्य नंदा
नव्या नंदा
रिद्धिमा कपूर साहनी और उनके पति भरत साहनी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story